जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
राजधानी जयपुर के मालवीय नगर और मोती डूंगरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. मालवीय नगर थाना इलाके में इनकम टैक्स कॉलोनी द्वितीय मॉडल टावर जयपुर में उत्तर दिशा की तरफ मकान नंबर 1 से मकान नंबर 12 तक और मकान नंबर 15 से मकान नंबर 18 तक, दक्षिण दिशा में हनुमान कॉलोनी के मकान नंबर 1 से मकान नंबर 9 तक और पूर्व दिशा में इनकम टैक्स कॉलोनी द्वितीय के मेन गेट तक और पश्चिम दिशा में मकान नंबर 9 के सामने से इनकम टैक्स कॉलोनी द्वितीय के मकान नंबर 18 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'घरों से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा'
मोती डूंगरी थाना इलाके में बीस दुकान आदर्श नगर जयपुर गली में दक्षिण दिशा की तरफ मकान नंबर 482 से मकान नंबर 489 तक, उत्तर दिशा की तरफ मकान नंबर 458 से मकान नंबर 465 बीस दुकान आदर्श नगर क्षेत्र, मोती डूंगरी में तिवाडी जी का बाग आदर्श नगर जयपुर स्थित गली में पश्चिम दिशा की तरफ मकान नंबर सी-55 से मकान नंबर जे-77 तक, पूर्व दिशा की तरफ मकान नंबर एच-18 से मकान नंबर 222 तिवाड़ी जी का बाग आदर्श नगर के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में आज कोरोना के 58 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 2642
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले. ड्रोन कैमरा से भी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरा के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.