ETV Bharat / city

Corona Vaccination in Rajasthan : चीन ने बढ़ाई चिंता! कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच CS ने दिए टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:06 PM IST

चीन में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मामले अचानक बढ़ गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार भी चौकन्नी हो गई है. ऐसे में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलक्टरों को जिलों में टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के निर्देश दिए (CS directs to speed up vaccination in Rajasthan) हैं.

CS directs to speed up vaccination in Rajasthan)
CS ने दिए टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

जयपुर. चीन में कोविड आंकड़ों में हाल ही हुई बढ़ोतरी के साथ अब एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है. यही वजह है कि अब प्रदेश की गहलोत सरकार चौथी लहर से पहले कोविड टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने में जुट गई (Corona Vaccination in Rajasthan) है. मुख्य सचिव (CS) उषा शर्मा ने सभी जिला कलक्टरों को जिलों में टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

अभियान के जरिये लगेगा टीकाकरण: सीएस ने कहा कि दूसरी डोज से वंचित लोगों और 15 से 18 साल के सभी बच्चों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाकर काम करें. उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल एवं शिक्षा विभाग मिलकर इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर जिलों को दें, ताकि सभी जिलों में टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान हो सके और उन्हें टीके लगाए जाएं.

पढ़ें: Vaccination in Rajasthan: धीमा पड़ा प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम, कई जिलों में अब तक वैक्सीनेशन की पहली डोज भी पूरी नहीं लगी

चौथी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से कोविड टीकाकरण की जिलों में स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचाव टीकाकरण के कारण ही संभव हुआ है. इसमें अब किसी भी प्रकार की कोताही से फिर संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो टीकाकरण की दूसरी डोज से वंचित हैं. ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिह्नित कर उनका टीकाकरण करवाया जाए.

पढ़ें: Corona Vaccination in Rajasthan : प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार, 98.4 फीसदी को लग चुकी पहली डोज

स्कूली बच्चों का रखे ध्यान: सीएस ने के कहा कि 15 से 18 साल की उम्र वाले बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाए और सभी हैल्थ केयर वर्कर्स को प्रिकोशन डोज लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. इन बच्चों के स्कूल भी अप्रेल माह में शुरू हो रहे हैं. ऐसे में इस आयु सीमा के स्कूल जाने वाले कोई भी बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं रहने चाहिए. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते, उनको भी चिह्नित कर टीकाकरण किया जाए.

जयपुर. चीन में कोविड आंकड़ों में हाल ही हुई बढ़ोतरी के साथ अब एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है. यही वजह है कि अब प्रदेश की गहलोत सरकार चौथी लहर से पहले कोविड टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने में जुट गई (Corona Vaccination in Rajasthan) है. मुख्य सचिव (CS) उषा शर्मा ने सभी जिला कलक्टरों को जिलों में टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

अभियान के जरिये लगेगा टीकाकरण: सीएस ने कहा कि दूसरी डोज से वंचित लोगों और 15 से 18 साल के सभी बच्चों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाकर काम करें. उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल एवं शिक्षा विभाग मिलकर इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर जिलों को दें, ताकि सभी जिलों में टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान हो सके और उन्हें टीके लगाए जाएं.

पढ़ें: Vaccination in Rajasthan: धीमा पड़ा प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम, कई जिलों में अब तक वैक्सीनेशन की पहली डोज भी पूरी नहीं लगी

चौथी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से कोविड टीकाकरण की जिलों में स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचाव टीकाकरण के कारण ही संभव हुआ है. इसमें अब किसी भी प्रकार की कोताही से फिर संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो टीकाकरण की दूसरी डोज से वंचित हैं. ऐसे लोगों को विशेष रूप से चिह्नित कर उनका टीकाकरण करवाया जाए.

पढ़ें: Corona Vaccination in Rajasthan : प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ के पार, 98.4 फीसदी को लग चुकी पहली डोज

स्कूली बच्चों का रखे ध्यान: सीएस ने के कहा कि 15 से 18 साल की उम्र वाले बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाए और सभी हैल्थ केयर वर्कर्स को प्रिकोशन डोज लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है. इन बच्चों के स्कूल भी अप्रेल माह में शुरू हो रहे हैं. ऐसे में इस आयु सीमा के स्कूल जाने वाले कोई भी बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं रहने चाहिए. जो बच्चे स्कूल नहीं जाते, उनको भी चिह्नित कर टीकाकरण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.