जयपुर. राजधानी में होली के त्योहार पर जमकर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. इसी को लेकर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम और भांकरोटा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचान करने वालों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने भांकरोटा थाना इलाके में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सुनील और सहसरा अवैध रूप से गणपतपुरा में चोरी-छिपे शराब का बेचान कर रहे थे. क्राइम ब्रांच टीम को दोनों आरोपियों के बारे में इसकी सूचना मिली थी. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने भांकरोटा थाना पुलिस के साथ मिलकर मकान पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस को करीब 110 पेटी अवैध देशी शराब की मौके पर मिली. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब को जब्त करते हुए दोनों आरोपी सुनील और सहसरा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से शराब का बेचान कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक दीपक त्यागी, कांस्टेबल सतीश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.
पढ़ें- डूंगरपुर: बदमाशों ने किया चाकू से हमला, एक की मौत, एक अन्य घायल
कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने होली पर शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक जबर्दस्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच टीम ने राजधानी जयपुर शहर में करीब 21 थाना इलाकों में छापा मारा. छापा के दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने करीब 32 से ज्यादा शराब और मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा, स्मैक समेत अवैध शराब का जखीरा भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शातिर महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास 2 लग्ज़री कार और 3 बाइक समेत 65, हजार रुपया की नकदी भी बरामद की है. ये नकदी मादक पदार्थ तस्करों से सप्लाई की गई मादक पदार्थ के बेचान की राशि है.
पुलिस के मुताबिक ये सभी तस्कर जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में शातिराना तरीके से पुड़ियों के माध्यम से मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं. बहरहाल पुलिस इन सभी आरोपियों से जानकारी जुटाकर इस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है.