ETV Bharat / city

पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण - rajasthan news

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना से संक्रमित हैं और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती हैं. बावजूद इसके मंगलवार को वह अस्पताल में दौरे पर निकल गए. डॉ. रघु शर्मा के साथ डॉक्टर-कर्मचारी भी मौजूद रहे.

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना संक्रमित, ruhs inspected, jaipur news
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना से संक्रमित हैं
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:11 PM IST

जयपुर. प्रदेशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी है कि वे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ठोस और प्रभावी कदम उठाएं. लेकिन खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस कदर लापरवाही को अंजाम दिया है, जिसके बाद वे निशाने पर आ गए हैं. कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मरीज की तरह रहने के बजाए वे मंत्री की तरह अस्पताल का दौरा करने चल पड़े. इस दौरान उनके साथ कई चिकित्सक और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

डॉ. रघु शर्मा कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी वह अस्पताल में दौरे पर निकल गए.

गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलो में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू घोषित किया है. सरकार आम जनता से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए अपील कर रही है. कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री खुद ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना से संक्रमित हैं और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती हैं. बावजूद इसके मंगलवार को वह अस्पताल में दौरे पर निकल गए. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

यह भी पढ़ें: मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

मंत्री जी को कौन बोले?

डॉ. रघु शर्मा पर पहले पंचायती राज चुनावों में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना का आरोप लग चुका है. अब जब वे कोरोना से संक्रमित हैं, तो भी लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने अस्पताल में कोरोना नियमों को ताक पर रखकर पूरे परिसर में पैदल घूमते हुए निरीक्षण किया. इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी चिकित्सा मंत्री को टोकने की जहमत नहीं उठाई. दरअसल, सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव है और अस्पताल में एडमिट है. बावजूद इसके वह लगातार अस्पताल से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

  • Jaipur: Rajasthan Health Minister Dr Raghu Sharma, despite being COVID19 positive visited few wards of dedicated COVID19 RUHS Hospital, yesterday

    He tested positive on 23rd November and is currently admitted to RUHS Hospital. pic.twitter.com/27DCol7Ibi

    — ANI (@ANI) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

पहले कभी नहीं किया​ निरीक्षण...

उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. लेकिन, इससे पहले काफी शिकायतों के बाद भी कभी चिकित्सा मंत्री कोविड अस्पताल निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे और अब जब संक्रमित हो गए है तो सोशल डिस्टेंस रखने के बजाए सभी के साथ दौरा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, डॉ. शर्मा ने आरयूएचएस में कोविड दे केयर सेंटर का भी अवलोकन किया. जहां उपचार ले रहे मरीजों से बातचीत कर उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली और ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया.

जयपुर. प्रदेशभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी है कि वे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ठोस और प्रभावी कदम उठाएं. लेकिन खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस कदर लापरवाही को अंजाम दिया है, जिसके बाद वे निशाने पर आ गए हैं. कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मरीज की तरह रहने के बजाए वे मंत्री की तरह अस्पताल का दौरा करने चल पड़े. इस दौरान उनके साथ कई चिकित्सक और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

डॉ. रघु शर्मा कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी वह अस्पताल में दौरे पर निकल गए.

गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलो में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू घोषित किया है. सरकार आम जनता से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए अपील कर रही है. कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री खुद ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना से संक्रमित हैं और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती हैं. बावजूद इसके मंगलवार को वह अस्पताल में दौरे पर निकल गए. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

यह भी पढ़ें: मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

मंत्री जी को कौन बोले?

डॉ. रघु शर्मा पर पहले पंचायती राज चुनावों में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना का आरोप लग चुका है. अब जब वे कोरोना से संक्रमित हैं, तो भी लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने अस्पताल में कोरोना नियमों को ताक पर रखकर पूरे परिसर में पैदल घूमते हुए निरीक्षण किया. इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी चिकित्सा मंत्री को टोकने की जहमत नहीं उठाई. दरअसल, सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव है और अस्पताल में एडमिट है. बावजूद इसके वह लगातार अस्पताल से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

  • Jaipur: Rajasthan Health Minister Dr Raghu Sharma, despite being COVID19 positive visited few wards of dedicated COVID19 RUHS Hospital, yesterday

    He tested positive on 23rd November and is currently admitted to RUHS Hospital. pic.twitter.com/27DCol7Ibi

    — ANI (@ANI) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

पहले कभी नहीं किया​ निरीक्षण...

उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. लेकिन, इससे पहले काफी शिकायतों के बाद भी कभी चिकित्सा मंत्री कोविड अस्पताल निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे और अब जब संक्रमित हो गए है तो सोशल डिस्टेंस रखने के बजाए सभी के साथ दौरा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, डॉ. शर्मा ने आरयूएचएस में कोविड दे केयर सेंटर का भी अवलोकन किया. जहां उपचार ले रहे मरीजों से बातचीत कर उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली और ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.