ETV Bharat / city

Court Judgement : हत्या के अभियुक्त पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, तो रेप मामले में दोषी को 20 साल की कैद - Rape case in Jaipur

प्रदेश में हत्या और रेप के अलग-अलग मामलों में संबंधित कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई (Murder convict sent to life imprisonment) है. प्रतापगढ़ के अपर सेशन न्यायाधीश ने 2016 के एक हत्या के मामलें में दोषी पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा और 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं, जयपुर में एक महिला से रेप के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है.

Court sent murder convict to life imprisonment, rape convict sent to 20 year in Jail
हत्या के अभियुक्त पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, तो रेप मामले में दोषी को 20 साल की कैद
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 7:44 PM IST

जयपुर/प्रतापगढ़: एक हत्या के मामले में अभियुक्त पिता-पुत्र को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अभियुक्तों ने एक व्यक्ति की साल 2016 में हत्या कर दी थी. वहीं, महिला से रेप के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कैद की सजा दी (Rape convict sent to 20 year in Jail) है. अभियुक्त पर एक लाख 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

प्रतापगढ़ के विशिष्ठ न्यायाधीश न्यायालय अजा, अजजा(अनिप्र) एवं अपर सेशन न्यायाधीश पूरणसिंह ने सोमवार को अपने निर्णय में हत्या के अभियुक्त पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. विशिष्ठ लोक अभियोजक प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेजसिंहं और उसके पुत्र देवेन्द्रसिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. प्रकरण अनुसार डोराना के प्रार्थी भंवरलाल ने एक रिपोर्ट थाने में दी कि 27 मई, 2016 को दिन में वे कुएं पर काम कर रहे थे.

पढ़ें: Bharatpur: नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद कर दी थी बेरहमी से हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

उसके पिता रतनलाल व दूसरे लोग बाहर थे. कुछ देर बाद बाहर आया तो उसके पिता जमीन पर पड़े थे. उनकी गर्दन व सिर पर चोटें थीं और खून निकल रहा था. इस पर परिवार के लोगों ने बताया कि गांव के तेजसिहं व देवेन्द्र सिहं दोनों बाइक लेकर आए थे. जिनके हाथ में कुल्हाड़ी थी. आते ही तेजसिंह ने पिता को पकड़ा व देवेन्द्रसिंह ने गर्दन के पीछे तीन बार लगातार वार किए और भाग गए. पिताजी को घायल अवस्था में चौराहे तक लेकर आए. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस पर अरनोद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. अनुसंधान कर चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई.

पढ़ें: भीलवाड़ा: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने अंतिम सांस तक जेल में रखने की सुनाई सजा

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 महानगर द्वितीय ने रात को घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त अन्नू नागौरी को बीस साल की सजा सुनाई (Rape case in Jaipur) है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि पीड़िता ने 9 जून, 2019 को चौमूं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि बीती रात करीब तीन बजे अभियुक्त ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं विरोध करने पर अभियुक्त खिड़की तोड़कर भाग गया. इस दौरान अभियुक्त के टी-शर्ट का टुकड़ा पीड़िता के पास रह गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना

रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की फरारी में अदालत के समक्ष आरोप पत्र पेश किया. वहीं बाद में अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि पीड़िता के कपड़ों पर अभियुक्त का डीएनए मिला है. जिससे अपराध प्रमाणित होता है. वहीं अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसके कई सालों से पीड़िता से प्रेम संबंध थे. दोनों ने सहमति से संबंध बनाए थे. पीड़िता ने अपने आप को तलाकशुदा बताया था और वह उसका खर्च उठाता था. वहीं लॉकडाउन के कारण उसने खर्च बंद कर दिया, तो पीड़िता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. अभियुक्त की ओर से यह भी कहा गया कि उसने पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला भी दर्ज करा रखा है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई है.

जयपुर/प्रतापगढ़: एक हत्या के मामले में अभियुक्त पिता-पुत्र को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अभियुक्तों ने एक व्यक्ति की साल 2016 में हत्या कर दी थी. वहीं, महिला से रेप के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कैद की सजा दी (Rape convict sent to 20 year in Jail) है. अभियुक्त पर एक लाख 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

प्रतापगढ़ के विशिष्ठ न्यायाधीश न्यायालय अजा, अजजा(अनिप्र) एवं अपर सेशन न्यायाधीश पूरणसिंह ने सोमवार को अपने निर्णय में हत्या के अभियुक्त पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. विशिष्ठ लोक अभियोजक प्रकाश शर्मा ने बताया कि तेजसिंहं और उसके पुत्र देवेन्द्रसिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. प्रकरण अनुसार डोराना के प्रार्थी भंवरलाल ने एक रिपोर्ट थाने में दी कि 27 मई, 2016 को दिन में वे कुएं पर काम कर रहे थे.

पढ़ें: Bharatpur: नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद कर दी थी बेरहमी से हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

उसके पिता रतनलाल व दूसरे लोग बाहर थे. कुछ देर बाद बाहर आया तो उसके पिता जमीन पर पड़े थे. उनकी गर्दन व सिर पर चोटें थीं और खून निकल रहा था. इस पर परिवार के लोगों ने बताया कि गांव के तेजसिहं व देवेन्द्र सिहं दोनों बाइक लेकर आए थे. जिनके हाथ में कुल्हाड़ी थी. आते ही तेजसिंह ने पिता को पकड़ा व देवेन्द्रसिंह ने गर्दन के पीछे तीन बार लगातार वार किए और भाग गए. पिताजी को घायल अवस्था में चौराहे तक लेकर आए. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस पर अरनोद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. अनुसंधान कर चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई.

पढ़ें: भीलवाड़ा: मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने अंतिम सांस तक जेल में रखने की सुनाई सजा

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 महानगर द्वितीय ने रात को घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त अन्नू नागौरी को बीस साल की सजा सुनाई (Rape case in Jaipur) है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि पीड़िता ने 9 जून, 2019 को चौमूं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि बीती रात करीब तीन बजे अभियुक्त ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं विरोध करने पर अभियुक्त खिड़की तोड़कर भाग गया. इस दौरान अभियुक्त के टी-शर्ट का टुकड़ा पीड़िता के पास रह गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना

रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की फरारी में अदालत के समक्ष आरोप पत्र पेश किया. वहीं बाद में अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि पीड़िता के कपड़ों पर अभियुक्त का डीएनए मिला है. जिससे अपराध प्रमाणित होता है. वहीं अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसके कई सालों से पीड़िता से प्रेम संबंध थे. दोनों ने सहमति से संबंध बनाए थे. पीड़िता ने अपने आप को तलाकशुदा बताया था और वह उसका खर्च उठाता था. वहीं लॉकडाउन के कारण उसने खर्च बंद कर दिया, तो पीड़िता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. अभियुक्त की ओर से यह भी कहा गया कि उसने पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला भी दर्ज करा रखा है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.