ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को राहत, कोर्ट ने दोनों संघों को किया बहाल - Sriganganagar district cricket association

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को जुलाई में असंबद्ध कर दिया था. इसके बाद दोनों संघ कोर्ट की शरण में गए. गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों क्रिकेट संघों को बहाल कर दिया है.

Court relief to Sriganganagar and Nagaur district cricket association
श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को राहत, कोर्ट ने दोनों संघों को किया बहाल
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 7:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक बार फिर श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ की एंट्री हो गई है. दरअसल पिछले कुछ सालों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने विवाद के चलते श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को डिसएफिलिएटिड यानी असंबद्ध कर दिया था. जिसके बाद दोनों ही जिला क्रिकेट संघ न्यायालय पहुंच गए थे. गुरुवार को दोनों क्रिकेट संघों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया (Court relief to Sriganganagar and Nagaur DCA) है.

पिछले महीने हुई राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष साधारण सभा की बैठक में श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को असंबद्ध कर दिया था. बताया जा रहा था कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दोनों जिला क्रिकेट संघ से कुछ जानकारियां मांगी थीं. जिन पर विशेष साधारण सभा की बैठक में चर्चा होनी थी. लेकिन आरसीए की ओर से बताया गया कि जो जानकारियां श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ से मांगी गई थीं, उन जानकारियों को इन दोनों क्रिकेट संघों ने उपलब्ध नहीं कराई. जिसके बाद पिछले महीने 4 जुलाई को आयोजित हुई विशेष साधारण सभा की बैठक में इन दोनों क्रिकेट संघों पर एक बार फिर कार्रवाई करते हुए इन्हें असंबद्ध कर दिया गया.

पढ़ें: आरसीए की विशेष साधारण सभा की बैठक में हंगामा...नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला संघों को किया निलंबित

इसके बाद श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी कोर्ट पहुंच गए और गुरुवार को कोर्ट ने राहत देते हुए इन दोनों जिला क्रिकेट संघ को फिर से बहाल कर दिया है. मौजूदा समय में विनोद सहारण श्रीगंगानगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं और आरएस नान्दू नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं. 4 जुलाई को आरसीए में आयोजित हुई विशेष साधारण सभा की बैठक में काफी हंगामा भी हुआ था. इसके बाद श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे.

पढ़ें: पूर्व आईएएस संधू ने कोर्ट से मांगी आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी

आरसीए में फिर एंट्री: बताया जा रहा है कि अक्टूबर माह में राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव होने हैं और श्रीगंगानगर-नागौर जिला क्रिकेट संघ की आरसीए में एंट्री होने के बाद यह चुनाव रोमांचक हो सकते हैं. दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दौरान इन दोनों क्रिकेट संघों से जुड़े पदाधिकारी चुनाव में उतर सकते हैं. पिछली बार आयोजित हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में वैभव गहलोत और रामेश्वर डूडी आमने-सामने थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार फिर वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में उतर सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक बार फिर श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ की एंट्री हो गई है. दरअसल पिछले कुछ सालों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने विवाद के चलते श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को डिसएफिलिएटिड यानी असंबद्ध कर दिया था. जिसके बाद दोनों ही जिला क्रिकेट संघ न्यायालय पहुंच गए थे. गुरुवार को दोनों क्रिकेट संघों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया (Court relief to Sriganganagar and Nagaur DCA) है.

पिछले महीने हुई राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष साधारण सभा की बैठक में श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ को असंबद्ध कर दिया था. बताया जा रहा था कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दोनों जिला क्रिकेट संघ से कुछ जानकारियां मांगी थीं. जिन पर विशेष साधारण सभा की बैठक में चर्चा होनी थी. लेकिन आरसीए की ओर से बताया गया कि जो जानकारियां श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ से मांगी गई थीं, उन जानकारियों को इन दोनों क्रिकेट संघों ने उपलब्ध नहीं कराई. जिसके बाद पिछले महीने 4 जुलाई को आयोजित हुई विशेष साधारण सभा की बैठक में इन दोनों क्रिकेट संघों पर एक बार फिर कार्रवाई करते हुए इन्हें असंबद्ध कर दिया गया.

पढ़ें: आरसीए की विशेष साधारण सभा की बैठक में हंगामा...नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला संघों को किया निलंबित

इसके बाद श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी कोर्ट पहुंच गए और गुरुवार को कोर्ट ने राहत देते हुए इन दोनों जिला क्रिकेट संघ को फिर से बहाल कर दिया है. मौजूदा समय में विनोद सहारण श्रीगंगानगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हैं और आरएस नान्दू नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं. 4 जुलाई को आरसीए में आयोजित हुई विशेष साधारण सभा की बैठक में काफी हंगामा भी हुआ था. इसके बाद श्रीगंगानगर और नागौर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे.

पढ़ें: पूर्व आईएएस संधू ने कोर्ट से मांगी आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी

आरसीए में फिर एंट्री: बताया जा रहा है कि अक्टूबर माह में राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव होने हैं और श्रीगंगानगर-नागौर जिला क्रिकेट संघ की आरसीए में एंट्री होने के बाद यह चुनाव रोमांचक हो सकते हैं. दरअसल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दौरान इन दोनों क्रिकेट संघों से जुड़े पदाधिकारी चुनाव में उतर सकते हैं. पिछली बार आयोजित हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में वैभव गहलोत और रामेश्वर डूडी आमने-सामने थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार फिर वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में उतर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.