जयपुर. आईपीएल क्रिकेट मैचों के बाद अब जयपुर सहित 6 नवगठित नगर निगम चुनाव पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना वायरस के कारण जहां विधानसभा की कार्यवाही भी 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है, तो वहीं 12 मार्च को घोषित किए गए नगर निगम चुनाव पर भी इसका असर पड़ता दिख रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर रही.
कांग्रेस हलकों में चर्चा इस बात की है कि कोरोना वायरस के कारण नगर निगम के चुनाव को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि नगर निगम चुनाव में जगह-जगह लोगों की भीड़ रैलियों के रूप में एकत्रित होगी, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
पढ़ें- कोरोना वायरसः राजस्थान में 30 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
जानकारों की मानें तो शहर कांग्रेस के अधिकांश नेता भी नहीं चाहते की कोरोना वायरस के डर के माहौल में चुनाव कराए जाएं.
मुख्यमंत्री से करेंगे बात
बताया जा रहा है कि शहर कांग्रेस के कई नेताओं ने शुक्रवार को जयपुर आए पार्टी के आला नेताओं से भी इस बारे में चर्चा की थी. नेताओं का कहना है कि विश्व महामारी बन चुके कोरोना वायरस के चलते अभी नगर निगम चुनाव नहीं कराए जाएं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता शनिवार को इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चर्चा करेंगे. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से भी इस बारे में चर्चा कर सकते हैं.
पहले भी बढ़ चुकी है तारीख
वैसे तो नगर निगम चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन अगर कोरोना वायरस के कारण इन चुनावों को फिर से आगे बढ़ाया गया तो यह ऐसा दूसरी बार होगा जब निगम के चुनाव आगे बढ़ेंगे. इससे पहले अक्टूबर-2019 को जयपुर नगर निगम की लॉटरी निकाली जा चुकी थी, जो बाद में परिसीमन के कारण लॉटरी को रद्द कर दिया गया था.