जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही इस बीमारी से रिकवर होने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है. राजधानी जयपुर में कोरोना से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जो अब सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों के लिए केस स्टडी बन गया हैं.
यह मामला 15 मई को सवाई मानसिंह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए जवाहर नगर निवासी मरीज से जुड़ा हुआ है. जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इलाज के बाद 15 मई को मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया. लेकिन 2 दिन पहले मरीज को निमोनिया की शिकायत हुई और उसे आरयूएचएस अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया, तो उसकी रिपोर्ट एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद अब यह मरीज चिकित्सकों के लिए एक केस स्टडी बन गया है.
सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि आमतौर पर यदि मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो जाता है तो कोरोना के लक्षण वापस नहीं आते और इन्फेक्शन वापस फैलने का खतरा काफी कम होता है, लेकिन कई बार डेड वायरस शरीर में फिर से एक्टिव हो जाता है. जिससे मरीज वापस संक्रमित हो सकता है. फिलहाल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद चिकित्सकों ने मरीज की एडवांस जांच करवाई है, ताकि पता लग सके कि आखिर किस वजह से मरीज वापस रीइन्फेक्टेड हुआ है.