जयपुर. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक की आम सभा में बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को उपहार बांटने के मामले में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा से दो दिन में रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैंक प्रशासक रहे 7 जिलों के जिला कलेक्टरों को उपहार में 250 ग्राम के सिक्के बांटे गए थे.
सहकारिता मंत्री ने प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा को निर्देश दिया है कि वे इस पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट आगामी 2 दिनों में उन्हें सौंपें. आंजना के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद वे इस मामले में कोई कार्रवाई करेंगे. अंजना के अनुसार कोरोना काल में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद मितव्ययिता से काम करने के निर्देश दे रहे हैं और मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री इसका आत्मसात कर रहे हैं, तब अपेक्स बैंक अधिकारियों को किसानों की गाढ़ी कमाई से चलने वाले इस बैंक की बैठक में इतने महंगे उपहार देने की आवश्यकता कहां थी. मंत्री ने भी इस मामले को गंभीर माना है और फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह है पूरा मामला...
पिछले दिनों से प्रमुख सचिव और बैंक के प्रशासक कुंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक की आम सभा हुई, जिसमें सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष और राज्य स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में कोरोना के चलते वर्चुअल तरीके से सदस्य अपने जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए इन सभी को उपहार के स्वरूप 250-250 ग्राम के चांदी के सिक्के दिए गए. चांदी के सिक्के सदस्यों के साथ ही विभाग के कई सदस्यों को भी बांटे गए. बैठक में 21 सदस्य ही शामिल हुए थे, लेकिन चांदी के सिक्के 40 से अधिक लोगों को बांट दिए गए. इनमें 7 कलेक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें ये सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए. यह सभी कलेक्टर केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रशासक के तौर पर शामिल हुए थे.