जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है और सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना भी करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश में अब दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है और तापमान बढ़कर 45 डिग्री के करीब भी पहुंचता जा रहा है.
वहीं, प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करा है. जिसके अंतर्गत विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश तो कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है. बता दें कि जहां बीते दिनों में राजधानी सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उसके आस-पास दर्ज किया जाता था, लेकिन बीते 3 दिनों में प्रदेश के दिन के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है और दिन का तापमान बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया है. बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन प्रदेश में बारिश का असर देखने को नहीं मिला और लगातार प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. फलोदी में शुक्रवार का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे अब आमजन को लगातार परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच में हुआ है.
वहीं, बात की जाए न्यूनतम तापमान की तो प्रदेश में सीकर जिले में तापमान में 1.2 डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की गई. तापमान भी 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में भी शुकवार को 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और राजधानी जयपुर का भी दिन का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. रात के तापमान की बात की जाए तो, रात का तापमान अब 28 डिग्री से 30 डिग्री के बीच में पहुंच गया है.
पढ़ें- जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान
बता दें कि बीती रात भी प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी जिले में ही 29 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान बढ़कर 28 डिग्री पहुंच गया. बता दें कि राजधानी जयपुर में रात के तापमान में 2 पॉइंट 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं सर्वाधिक बढ़ोत्तरी रात के तापमान में बाड़मेर जिले में 4 डिग्री की गई.