जयपुर: राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 5000 कार्यकर्ताओं का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने का पार्टी लगातार विभिन्न माध्यमों से विरोध कर रही है. कांग्रेस ने अब Twitter के ''पाखंड" के खिलाफ हल्ला बोल दिया है- Speak Up against Twitter Hypocrisy के साथ. राजस्थान कांग्रेस के नेता भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पार्टी का साफ कहना है कि उनके नेता पर दबाव की राजनीति के तहत ही ब्लॉक करने का पाखंड रचा गया जिसे वो ''अनलॉक'' करेंगे.
इधर यह अभियान कांग्रेस पार्टी की ओर से शुरू किया गया उधर राजस्थान कांग्रेस का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट जिसे ट्विटर ने 12 अगस्त को ब्लॉक कर दिया था उसे अनब्लॉक कर दिया. जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से ''सत्यमेव जयते'' लिखकर ट्वीट किया गया.
वही इस अभियान में भाग लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर अपना वीडियो डालते हुए कहा कि ट्विटर के पक्षपाती रवैए का न सिर्फ कांग्रेस बल्कि आम जनता भी विरोध करती है.
डोटासरा ने क्या कहा: ''हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी को हमसे कोई छीन नहीं सकता है. कमजोर और गरीब लोगों की आवाज उठाना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होती है और इस अधिकार को कोई हमसे छीन नहीं सकता है. हम ट्विटर से यह मांग करते हैं कि मोदी सरकार के दबाव में भारत और भारतीयों की आवाज को दबाना बंद करें, भाजपा से डरना बंद करे''.