जयपुर. नगर निगम चुनाव में राजस्थान कांग्रेस पार्टी का संगठन सक्रिय दिखाई नहीं दिया और जब इस पर सवाल उठे तो कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में ऐसी गलती ना हो इसको लेकर कमान अपने हाथ में ले ली है. पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है.
दरअसल, राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा के 6 नगर निगमों में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन जहां एक और इन निगम चुनाव में भाजपा का संगठन पूरी तरीके से सक्रिय है. यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों ने इन चुनावों की कमान संभाल रखी है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का प्रदेश संगठन इन चुनाव में सक्रिय नहीं दिखाई दिया.
निगम चुनावों में जब कांग्रेस की सक्रियता को लेकर सवाल उठे तो पार्टी की ओर से निगम चुनाव को लेकर जयपुर, जोधपुर और कोटा में संगठन की ओर से चुनाव के पर्यवेक्षक लगा दिए गए, लेकिन देरी इतनी हो चुकी थी कि अब उन प्रभारियों के पास भी इतना समय नहीं है कि वह अपने क्षेत्र में जाकर नेताओं से बात करें. हालात यह है कि जो नेता कांग्रेस के बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं उनकी लिस्ट तक स्थानीय नेताओं ने न तो जिला कांग्रेस और ना ही इन पर्यवेक्षकों को उपलब्ध करवाई है. ऐसे में निगम चुनाव तो कांग्रेस के संगठन की सक्रियता के अभाव में निकल गए लेकिन निगम चुनाव में उठे सवालों के चलते अब कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में ऐसी गलती नहीं करना चाहती है.
कांग्रेस पार्टी ने जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित भी कर दिया है और उसने काम करना भी शुरू कर दिया है. साफ है कि निगम चुनाव में जिस तरीके से संगठन ने दूरी बना कर रखी है पंचायत चुनाव में वह पूरी तरीके से सक्रिय नजर आएगा और टिकट से लेकर चुनाव में संचालन का काम भी कांग्रेस पार्टी ही अपने हाथ में रखेगी और इससे यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में संगठन में काम कर चुके नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेगी.