जयपुर. राजस्थान में हुए उप चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा माना जा रहा है. जहां पिछले लगातार दो चुनावों में हार रही मंडावा की सीट से कांग्रेस की रीटा चौधरी रिकॉर्ड 33 हजार मतों से जीती तो वहीं खींवसर की सीट पर भी कांग्रेस महज कुछ ही वोटों के अंतर से हारी. उप चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अब निकाय चुनावों पर अपना पूरा फोकस कर चुकी है.
बता दें कि इसके लिए पर्यवेक्षक भी भेजे जाएंगे, जो टिकटों के लिए अपनी राय देंगे. फिलहाल, पर्यवेक्षकों के तौर पर 28 और 29 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री और संगठन के जिला प्रभारी दो दिन इन जिलों में जाएंगे और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर सम्भावित प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लेंगे. इसके बाद ये संगठन जिला प्रभारी और प्रभारी मंत्री से मिलकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौपेंगे. बता दें कि सभी प्रभारियों को 1 नवम्बर तक रिपोर्ट सौंपनी होगी.
पढ़ें- चूरू के तापमान ने चौंकाया, दिन में पारा @36 डिग्री के पार तो रात का तापमान हो जाता आधा
वहीं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन उप चुनावों में रहा है, उससे लगता है कि निकाय चुनावों में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि अब हाइब्रिड सिस्टम को लेकर भी सभी बातें खत्म हो चुकी हैं और पार्टी और सरकार एकजुट होकर काम कर रही है.