ETV Bharat / city

'गलवान के बलवान' को सलाम...पायलट बोले- कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए - tribute program of Rajasthan Congress

कांग्रेस पार्टी ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को 1 घंटे का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है. लेकिन जो वीर शहीद हुए हैं, उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.

राजस्थान कांग्रेस श्रद्धाजंलि कार्यक्रम, tribute program of Rajasthan Congress
शहीदों को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 3:42 PM IST

जयपुर. लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 1 घंटे का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. AICC की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी जिला और ब्लॉक स्तर के कांग्रेस नेता मौजूद रहे. यह कार्यक्रम 11 से 12 बजे तक चला.

शहीदों को श्रद्धांजलि

राजधानी जयपुर में आज शहीद स्मारक पर शहीदों को सलाम दिवस मनाया गया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री सुखराम विश्नोई समेत कांग्रेस पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

हालांकि, व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए और कार्यक्रम के अंत में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें : सीमा पर सीनाजोरी के बाद अब साइबर अटैक कर रहा चीन, एक्सपर्ट से जानिए कितनी मजबूत है भारत की साइबर सुरक्षा?

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस की ओर से 1 घंटे के लिए वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई है. पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है. लेकिन जो वीर शहीद हुए उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात की जिम्मेदारी केंद्र की है कि वह वीरों की शहादत को व्यर्थ न जाने दें.

पायलट ने विदेश नीति के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर नेपाल अपना नया नक्शा बना रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार सीमाओं पर परेशानी खड़ा करता रहता है. वहीं, अब चीन की ओर से गलवान घाटी में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें कहीं ना कहीं तो लापरवाही हुई है.

राजस्थान के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि इस पर जिम्मेदारों को जवाब देना चाहिए, क्योंकि सेना कुछ और कह रही है और विदेश मंत्रालय कुछ और कह रहा है, जबकि प्रधानमंत्री कुछ और कह रहे हैं. वहीं, चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड देने की बात पर पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को अभी बॉर्डर प्रोटेक्ट करने पर ध्यान देना चाहिए.

जयपुर. लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 1 घंटे का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. AICC की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजस्थान के सभी जिला और ब्लॉक स्तर के कांग्रेस नेता मौजूद रहे. यह कार्यक्रम 11 से 12 बजे तक चला.

शहीदों को श्रद्धांजलि

राजधानी जयपुर में आज शहीद स्मारक पर शहीदों को सलाम दिवस मनाया गया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री सुखराम विश्नोई समेत कांग्रेस पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

हालांकि, व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए और कार्यक्रम के अंत में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें : सीमा पर सीनाजोरी के बाद अब साइबर अटैक कर रहा चीन, एक्सपर्ट से जानिए कितनी मजबूत है भारत की साइबर सुरक्षा?

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस की ओर से 1 घंटे के लिए वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई है. पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है. लेकिन जो वीर शहीद हुए उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात की जिम्मेदारी केंद्र की है कि वह वीरों की शहादत को व्यर्थ न जाने दें.

पायलट ने विदेश नीति के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर नेपाल अपना नया नक्शा बना रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार सीमाओं पर परेशानी खड़ा करता रहता है. वहीं, अब चीन की ओर से गलवान घाटी में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें कहीं ना कहीं तो लापरवाही हुई है.

राजस्थान के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि इस पर जिम्मेदारों को जवाब देना चाहिए, क्योंकि सेना कुछ और कह रही है और विदेश मंत्रालय कुछ और कह रहा है, जबकि प्रधानमंत्री कुछ और कह रहे हैं. वहीं, चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड देने की बात पर पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को अभी बॉर्डर प्रोटेक्ट करने पर ध्यान देना चाहिए.

Last Updated : Jun 26, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.