ETV Bharat / city

जयपुरः कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का किसान सम्मेलन कल, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए किए गए इंतजाम

केंद्र की कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का किसान सम्मेलन शनिवार को बिरला सभागार में आयोजित होगा. सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए एक सीट छोड़कर दूसरी पर बैठने के इंतजाम किए गए हैं.

Congress against agricultural laws,  Congress Party Farmers Conference
कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का किसान सम्मेलन कल
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:18 PM IST

जयपुर. केंद्र की कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस की ओर से जयपुर के बिरला सभागार में किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने इन कानूनों को किसानों को कमजोर करने वाला कानून बताया है.

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का किसान सम्मेलन कल

डोटासरा ने कहा कि किसान मुश्किल में है और इस मुश्किल समय में कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के जरिए किसान की जमीन पर कब्जे का षड्यंत्र, नए-नए बिचौलिया पैदा करने का षड्यंत्र और मंडी व्यवस्था खत्म करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि के विवाद पर एसडीएम और कलेक्टर के पास अपील का प्रावधान रखा गया है, जो आम किसान की पहुंच से दूर होगा.

पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन 10 को, CM गहलोत सहित कई नेता और मंत्री रहेंगे मौजूद

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को किसान सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जो जयपुर के बिरला सभागार में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी इसमें बुलाया गया है.

सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो इसके लिए बिरला सभागार में वही प्रवेश कर सकेगा जो मास्क पहन कर आएगा. साथ ही सभागार में एक सीट को छोड़कर एक सीट पर ही बैठने का प्रावधान किया गया है. हर दूसरी सीट पर स्टिकर लगाकर और उसके आगे लाल रिबन लगाकर उस पर बैठने के लिए मना किया गया है.

दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में सरकार के बनाए हुए नियमों की अवहेलना ना हो और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन उन्हीं की पार्टी ना कर दे, इसके लिए यह सारे इंतजाम किए गए हैं.

जयपुर. केंद्र की कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस की ओर से जयपुर के बिरला सभागार में किसान सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने इन कानूनों को किसानों को कमजोर करने वाला कानून बताया है.

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का किसान सम्मेलन कल

डोटासरा ने कहा कि किसान मुश्किल में है और इस मुश्किल समय में कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के जरिए किसान की जमीन पर कब्जे का षड्यंत्र, नए-नए बिचौलिया पैदा करने का षड्यंत्र और मंडी व्यवस्था खत्म करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि के विवाद पर एसडीएम और कलेक्टर के पास अपील का प्रावधान रखा गया है, जो आम किसान की पहुंच से दूर होगा.

पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन 10 को, CM गहलोत सहित कई नेता और मंत्री रहेंगे मौजूद

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को किसान सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जो जयपुर के बिरला सभागार में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी इसमें बुलाया गया है.

सम्मेलन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो इसके लिए बिरला सभागार में वही प्रवेश कर सकेगा जो मास्क पहन कर आएगा. साथ ही सभागार में एक सीट को छोड़कर एक सीट पर ही बैठने का प्रावधान किया गया है. हर दूसरी सीट पर स्टिकर लगाकर और उसके आगे लाल रिबन लगाकर उस पर बैठने के लिए मना किया गया है.

दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में सरकार के बनाए हुए नियमों की अवहेलना ना हो और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन उन्हीं की पार्टी ना कर दे, इसके लिए यह सारे इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.