ETV Bharat / city

कांग्रेस में कलह: रमेश मीणा के बाद मुरारी लाल मीणा भी बोले-हां हम परेशान हैं, हो रहा भेदभाव

पायलट खेमे के माने जाने वाले विधायक मुरारी लाल मीणा ने रमेश मीणा के गहलोत सरकार पर आरोपों का समर्थन किया है. मुरारी लाल मीणा ने कहा है कि सरकार के कुछ मंत्री मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं और उनके क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं.

कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा, Congress mla murari lal meena
कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा, Congress mla murari lal meena
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस और सरकार में अंतर कलह बढ़ती ही जा रही है. पायलट खेमे से आने वाले पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रमेश मीणा के आरोपों का अब कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी समर्थन किया है. मुरारी लाल ने कहा है कि हां हम परेशान तो हैं और भेदभाव भी हो रहा है. मुरारी मीणा ने कहा मुख्यमंत्री से भी बात की गई है और पार्टी आलाकमान से भी बात करेंगे.

मुरारी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक

राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने यह बात कही. उन्होंने कहा मेरी अभी रमेश मीणा से इस बारे में कोई बात नहीं हुई और ना ही मुझे इस बारे में जानकारी है कि उन्होंने क्या कहा.लेकिन यह बात सही है कि हम सब परेशान भी हैं और एससी एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के विधायकों की अनदेखी हो रही है. उनके साथ भेदभाव भी हो रहा है.

मंत्री कर रहे भेदभाव, अपने हिसाब से कर रहे ट्रांसफर पोस्टिंग- मीणा

मुरारी लाल मीणा ने यह भी कहा कि सरकार के कुछ मंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक विधायकों के कहने पर कुछ काम नहीं करते. आलम यह है कि उनके क्षेत्र में विकास हो गया है और मंत्री अपने हिसाब से ही इन क्षेत्रों में ट्रांसफर पोस्टिंग भी कर देते हैं. मुरली लाल मीणा ने यह भी कहा कि मैं तो अपने क्षेत्र के बात करता हूं. वहां के मंत्रियों ने अपने हिसाब से ही या फिर भ्रष्टाचार के चलते अधिकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग और पदस्थापना कर दी और हमारे से बात तक नहीं की. इससे वहां के हम सब लोग नाराज हैं.

पढ़ेंः पायलट गुट के रमेश मीणा ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- राहुल गांधी से मांगा समय, सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

एससी-एसटी और अल्पसंख्यक बैकबोन लेकिन फिर भी भेदभाव, कैसे मजबूत होगी कांग्रेस - मुरारी मीणा

कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मैंने आज मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान पढ़ा, जिसमें वह कहते हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक कांग्रेस के बैकबोन है. लेकिन जब यह नेता बैकबोन मानते हैं तो उसे मजबूत क्यों नहीं करते. मीणा ने कहा एससी एसटी और अल्पसंख्यक को के क्षेत्र में कामकाज में भी भेदभाव हो रहा है और विधानसभा के अंदर पार्टी में और सरकार में जिस तरह से भेदभाव हो रहा है और ठीक नहीं है. इन खामियों को दुरुस्त करना चाहिए.

पढ़ेंः CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

मीणा ने कहा इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया था और जरूरत पड़ी तो पार्टी आलाकमान से भी मुलाकात कर यह मामला रखेंगे. मीणा से पूछा गया कि क्या उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे तो उन्होंने कहा मेरे क्षेत्र में तो विकास कार्य हो रहा है लेकिन कुछ साथी हैं उनके साथ भेदभाव हो रहा है वहीं मेरे क्षेत्र में मंत्री भी भेदभाव कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस और सरकार में अंतर कलह बढ़ती ही जा रही है. पायलट खेमे से आने वाले पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रमेश मीणा के आरोपों का अब कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी समर्थन किया है. मुरारी लाल ने कहा है कि हां हम परेशान तो हैं और भेदभाव भी हो रहा है. मुरारी मीणा ने कहा मुख्यमंत्री से भी बात की गई है और पार्टी आलाकमान से भी बात करेंगे.

मुरारी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक

राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने यह बात कही. उन्होंने कहा मेरी अभी रमेश मीणा से इस बारे में कोई बात नहीं हुई और ना ही मुझे इस बारे में जानकारी है कि उन्होंने क्या कहा.लेकिन यह बात सही है कि हम सब परेशान भी हैं और एससी एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के विधायकों की अनदेखी हो रही है. उनके साथ भेदभाव भी हो रहा है.

मंत्री कर रहे भेदभाव, अपने हिसाब से कर रहे ट्रांसफर पोस्टिंग- मीणा

मुरारी लाल मीणा ने यह भी कहा कि सरकार के कुछ मंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक विधायकों के कहने पर कुछ काम नहीं करते. आलम यह है कि उनके क्षेत्र में विकास हो गया है और मंत्री अपने हिसाब से ही इन क्षेत्रों में ट्रांसफर पोस्टिंग भी कर देते हैं. मुरली लाल मीणा ने यह भी कहा कि मैं तो अपने क्षेत्र के बात करता हूं. वहां के मंत्रियों ने अपने हिसाब से ही या फिर भ्रष्टाचार के चलते अधिकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग और पदस्थापना कर दी और हमारे से बात तक नहीं की. इससे वहां के हम सब लोग नाराज हैं.

पढ़ेंः पायलट गुट के रमेश मीणा ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- राहुल गांधी से मांगा समय, सुनवाई नहीं हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

एससी-एसटी और अल्पसंख्यक बैकबोन लेकिन फिर भी भेदभाव, कैसे मजबूत होगी कांग्रेस - मुरारी मीणा

कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि मैंने आज मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान पढ़ा, जिसमें वह कहते हैं कि अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक कांग्रेस के बैकबोन है. लेकिन जब यह नेता बैकबोन मानते हैं तो उसे मजबूत क्यों नहीं करते. मीणा ने कहा एससी एसटी और अल्पसंख्यक को के क्षेत्र में कामकाज में भी भेदभाव हो रहा है और विधानसभा के अंदर पार्टी में और सरकार में जिस तरह से भेदभाव हो रहा है और ठीक नहीं है. इन खामियों को दुरुस्त करना चाहिए.

पढ़ेंः CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा

मीणा ने कहा इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया था और जरूरत पड़ी तो पार्टी आलाकमान से भी मुलाकात कर यह मामला रखेंगे. मीणा से पूछा गया कि क्या उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे तो उन्होंने कहा मेरे क्षेत्र में तो विकास कार्य हो रहा है लेकिन कुछ साथी हैं उनके साथ भेदभाव हो रहा है वहीं मेरे क्षेत्र में मंत्री भी भेदभाव कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.