जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कांग्रेस की दूसरी विधायक कृष्णा पूनिया भी कोरोना की जद में आ गई हैं. सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया ने आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना से जुड़ी जांच करवाई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कृष्णा पूनिया ने स्वयं ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कृष्णा पूनिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
-
Wish you a speedy recovery from #Covid19 Krishna Poonia ji. May you get well soon. https://t.co/Mh1eKtCslF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wish you a speedy recovery from #Covid19 Krishna Poonia ji. May you get well soon. https://t.co/Mh1eKtCslF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2021Wish you a speedy recovery from #Covid19 Krishna Poonia ji. May you get well soon. https://t.co/Mh1eKtCslF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 18, 2021
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम अहम बैठक भी बुलाई है. शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे. बताया जा रहा है इस दौरान गहलोत कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ सख्त कदम भी उठा सकते हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अप्रैल तक प्रदेश में कुल 4,04,355 कुल संक्रमित मरीज सामने आए थे. राजस्थान में कोरोना से अब तक 3109 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक प्रदेश में 1,07,26,141 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.