ETV Bharat / city

जनता का काम नहीं होने पर आता है गुस्सा, अब कोई नाराजगी नहीं : इंदिरा मीणा

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा रविवार को कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अब मेरा काम हो रहा है. इसलिए गोविंद डोटासरा से कोई नाराजगी नहीं है.

congress mla indira meena meet with Ajay Maken, congress mla indira meena dispute
कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा...
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 6:25 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा रविवार को कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलने पहुंची. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति यदि काम नहीं करता है, तो उससे नाराजगी जताई जाती है. काम नहीं होने से मेरी नाराजगी थी, लेकिन अब मेरा काम हो रहा है. इसलिए गोविंद सिंह डोटासरा से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि अजय माकन से कुछ विषय को लेकर चर्चा हुई. एसआई और जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के अभ्यर्थियों को लेकर भी उनसे बात की गई है. बैकलॉग की भर्ती को लेकर भी बात की गई. इंदिरा मीणा ने कहा कि वह युवाओं के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रहती है.

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा रविवार को कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलने पहुंची...

कैबिनेट विस्तार के सवाल पर इंदिरा मीणा ने कहा कि यह विषय मुख्यमंत्री, सरकार और आलाकमान का है. इस विषय में वह कुछ भी नहीं बोला जा सकता. उन्होंने कहा कि वह वह पहली बार विधायक बनी है, इसलिए उन्हें कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह केवल युवाओं के मुद्दों पर ही अजय माकन से मिलने आई थी. सार्वजनिक मुद्दों को लेकर उनसे बात की गई है.

पढ़ें: अल्पसंख्यक समाज को भटकाए नहीं बल्कि मुद्दों की बात करें मुख्यमंत्री: सादिक खान

काम नहीं होने से नाराज होने के सवाल पर इंदिरा मीणा ने कहा कि यदि घर में माता-पिता भी काम नहीं करते हैं, तो उनसे भी नाराज हो जाते हैं. उसी तरह से यदि विधायक का काम नहीं होता होता है, तो इंसान अपने तरीके से उसे जाहिर करता है. इंदिरा ने कहा कि अब उनके काम हो रहे हैं और जब कभी भविष्य में काम नहीं होंगे, तो नाराजगी भी जताई जाएगी. उन्हें गुस्सा आ जाता है, यह उनका स्वभाव है. जनता के काम नहीं होते हैं तो गुस्सा होना स्वभाविक है. जब काम हो जाते हैं तो नाराजगी भी दूर हो जाती है.

पढ़ें: कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन

यह है मामला

बता दें कि इंदिरा मीणा बामनवास से कांग्रेस विधायक है और कुछ दिनों पहले जनता के काम नहीं होने से उन्होंने पार्टी और सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर अशोक गहलोत सरकार और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, काम नहीं करने वाले मंत्रियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मंत्रियों के चक्कर लगाने के बावजूद भी विधायकों के काम नहीं हो रहे.

जयपुर. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा रविवार को कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलने पहुंची. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति यदि काम नहीं करता है, तो उससे नाराजगी जताई जाती है. काम नहीं होने से मेरी नाराजगी थी, लेकिन अब मेरा काम हो रहा है. इसलिए गोविंद सिंह डोटासरा से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि अजय माकन से कुछ विषय को लेकर चर्चा हुई. एसआई और जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के अभ्यर्थियों को लेकर भी उनसे बात की गई है. बैकलॉग की भर्ती को लेकर भी बात की गई. इंदिरा मीणा ने कहा कि वह युवाओं के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रहती है.

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा रविवार को कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलने पहुंची...

कैबिनेट विस्तार के सवाल पर इंदिरा मीणा ने कहा कि यह विषय मुख्यमंत्री, सरकार और आलाकमान का है. इस विषय में वह कुछ भी नहीं बोला जा सकता. उन्होंने कहा कि वह वह पहली बार विधायक बनी है, इसलिए उन्हें कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह केवल युवाओं के मुद्दों पर ही अजय माकन से मिलने आई थी. सार्वजनिक मुद्दों को लेकर उनसे बात की गई है.

पढ़ें: अल्पसंख्यक समाज को भटकाए नहीं बल्कि मुद्दों की बात करें मुख्यमंत्री: सादिक खान

काम नहीं होने से नाराज होने के सवाल पर इंदिरा मीणा ने कहा कि यदि घर में माता-पिता भी काम नहीं करते हैं, तो उनसे भी नाराज हो जाते हैं. उसी तरह से यदि विधायक का काम नहीं होता होता है, तो इंसान अपने तरीके से उसे जाहिर करता है. इंदिरा ने कहा कि अब उनके काम हो रहे हैं और जब कभी भविष्य में काम नहीं होंगे, तो नाराजगी भी जताई जाएगी. उन्हें गुस्सा आ जाता है, यह उनका स्वभाव है. जनता के काम नहीं होते हैं तो गुस्सा होना स्वभाविक है. जब काम हो जाते हैं तो नाराजगी भी दूर हो जाती है.

पढ़ें: कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन

यह है मामला

बता दें कि इंदिरा मीणा बामनवास से कांग्रेस विधायक है और कुछ दिनों पहले जनता के काम नहीं होने से उन्होंने पार्टी और सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर अशोक गहलोत सरकार और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, काम नहीं करने वाले मंत्रियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मंत्रियों के चक्कर लगाने के बावजूद भी विधायकों के काम नहीं हो रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.