जयपुर. राजधानी में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, ये बात किसी से छिपी हुई भी नहीं है. हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र हो चाहे ग्रेटर नगर निगम, सभी जगह सड़कों पर कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं. डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर नहीं पहुंचने की शिकायत भी हर दिन सैकड़ों की तादाद में दर्ज होती है. ये तस्वीर फिलहाल शहर के हर कोने में देखी जा सकती हैं, सिवाय विद्याधर नगर के जहां नगर निगम प्रशासन ने अपनी एक्स्ट्रा पावर झोंक रखी है.
आलाकमान के सामने जयपुर की स्वच्छ छवि दिखाने की मंशा
कारण साफ है, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी 12 दिसंबर को विद्याधर नगर स्टेडियम में महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehngai Hatao Rally at Vidyadhar Nagar Stadium) करने जा रही है. जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व शामिल होगा. इस रैली के दौरान कांग्रेस (Mehngai Hatao Rally 2021) अपने आलाकमान के सामने जयपुर की स्वच्छ छवि पेश करना चाहती है.
इसे लेकर ग्रेटर महापौर शील धाभाई ने कहा कि शहर को चमकाकर रखना नगर निगम की ड्यूटी है. सफाई रेगुलर वर्क है, कभी हो जाती है कभी नहीं होती. लेकिन जब बाहर से कोई सेलिब्रिटी आते हैं, तो उनके साथ जयपुर की एक बेहतर तस्वीर जानी चाहिए. निगम पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर है. जयपुर में मैच हुआ तब भी इन बातों का ध्यान रखा गया. बीजेपी के अमित शाह (Amit Shah Jaipur Visit) आए तब भी निगम जुटा रहा. अब विद्याधर नगर में रैली (Rally In Vidyadhar Nagar) हो रही है, जहां कांग्रेस के नेशनल लीडर मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- 'अपने राजनीतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार नहीं जारी कर रही कोरोना गाइडलाइन'
दिल्ली में होनी थी रैली
बता दें कि यह रैली पहले दिल्ली के द्वारका इलाके में होनी थी। जिसकी अनुमति नहीं मिली. बाद में कांग्रेस ने जयपुर में रैली का आयोजन करने का फैसला लिया. जिसकी तैयारियों में पूरी प्रदेश कांग्रेस जुटी हुई है.