जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर रविवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता मल्किार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर पहुंचे हैं. रविवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में दोनों ने 'अगला मुख्यमंत्री कौन ?' के सवाल पर कहा कि विधायकों की रायशुमारी के बाद फैसला लिया जाएगा.
जयपुर एयरपोर्ट पर अजय माकन ने कहा कि शाम को 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक से पहले (Congress Legislature Party Meeting) कुछ भी नहीं बता सकते. शाम को बैठक के बाद ही कुछ बता पाएंगे. अजय माकन ने कहा कि आज शाम को 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद बता दिया जाएगा कि क्या-क्या कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मुझे और मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायकों की रायशुमारी के लिए भेजा है. बैठक के बाद (Mallikarjun Kharge and Ajay Maken Reached Jaipur) मीडिया को जानकारी दी जाएगी. वहीं, राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जयपुर पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विधायकों की रायशुमारी के लिए जयपुर आए हैं. विधायकों से बातचीत करेंगे, उसके बाद ही कुछ बताने की स्थिति में हो पाऊंगा.
जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन रविवार शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. विधायक दल की बैठक में चर्चा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन हो, इस विषय पर होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक के बाद लंबे समय से चल रहा सस्पेंस समाप्त हो जाएगा कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन इसके बाद भी (Leadership Change in Rajasthan) सवाल यह रहेगा कि पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी अजय माकन अंतिम फैसला यहीं पर कर लेंगे या फिर निर्णय दिल्ली में लिया जाएगा.