जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निजी और सरकारी आवास पर 'नाथी का बाड़ा' लिखने और उसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर पथराव (Minister Pratap Singh Told Wrong of attack on Poonia) के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव के हालात बन गए हैं.
इस मामले में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चाहे कांग्रेस कार्यकर्ता हो या भाजपा कार्यकर्ता, ऐसा व्यवहार किसी को नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के घर जो लिखा गया वह भी गलत था. भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर जो पथराव हुआ, वह भी गलत था. राजस्थान में कभी ऐसी परंपरा नहीं रही. चाहे हम करें या फिर भाजपा, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो अगर भाजपा कांग्रेस के जुलूस आमने-सामने हो रहे हों तो भी कार्यकर्ता आपस में हाथ मिला कर आगे निकलते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे भैरों सिंह शेखावत रहे हों, चाहे वसुंधरा राजे रही हों या फिर अशोक गहलोत, सभी के आपस में अच्छे संबंध रहे हैं.
प्रताप सिंह ने कहा भैरों सिंह शेखावत का समाधि स्थल भाजपा ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बनाया था. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भैरों सिंह शेखावत के सिद्धांत (Khachariyaws Remided Tradition of Bhairon Singh Shekhawat) मानने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेस तो वैसे ही महात्मा गांधी के सिद्धांतों में भरोसा करती है. ऐसे में हम लोग आपस में मिलकर रहें और कोई टकराव नहीं हो. हमारी विचारधारा को लोगों के सामने रखना चाहिए.