जयपुर. राजधानी जयपुर में माली सैनी समाज संस्था के तत्वाधान में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. 28वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रथम परिचय सम्मेलन माली सैनी समाज धर्मशाला सांगानेर में आयोजित किया गया. बद्रीनारायण जमादार की अध्यक्षता में परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ. संयोजक रामकरण सैनी, सह संयोजक दुलीचंद सैनी, जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रोशन सैनी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में माली सैनी समाज के युवक-युवतियों ने भाग लिया. प्रथम परिचय सम्मेलन में 5 जोड़े तय किए गए हैं. इन जोड़ों का विवाह आगामी 14 मई 2021 को महात्मा ज्योतिबा फुले जन उपयोगी भवन सायपुरा सांगानेर में संपन्न होगा. समाज के लोगों को भेज जैसी कुप्रथा को दूर करने का भी संदेश दिया गया. इसके साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित किया गया. अच्छी शिक्षा से ही बालिका पढ़ लिख कर आगे बढ़ेगी, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा.
पढ़ें: बहरोड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना...
इसके साथ ही समाज में कई बेहतर कार्य करने के लिए भी विचार विमर्श किए गए. आगामी दिनों में होने वाले विवाह सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई. इसकी तैयारियों को लेकर समाज के लोगों के साथ विचार विमर्श किए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के संरक्षक ओम राजोरिया ने शिरकत की.