ETV Bharat / city

जयपुरः सोमवार से शुरू होगी 'कमिश्नर की क्लास', स्टूडेंट्स को दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग

जयपुर के शिक्षा संकुल में 17 फरवरी सोमवार से 'कमिश्नर की क्लास' शुरू होगी. जिसमें आरएएस की तैयारी कराने के लिए चयनित बच्चों को 600 घंटे की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. कॉलेज एजुकेशन के कमिश्नर प्रदीप कुमार बच्चों को पढ़ाएंगे.

Commissioners class in jaipur, जयपुर में कमिश्नर की क्लास
जयपुर में शुरू होगी 'कमिश्नर की क्लास'
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 4:55 PM IST

जयपुर. शिक्षा संकुल में छात्रों को आरएएस की तैयारी कराने के लिए 17 फरवरी से 'कमिश्नर की क्लास' शुरू होगी. इसके लिए 217 छात्र-छात्राओं ने एंट्रेंस टेस्ट दिया था. इनमें से 130 का चयन हुआ है. 'कमिश्नर की क्लास' सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क रहेगी.

जयपुर में शुरू होगी 'कमिश्नर की क्लास'

कॉलेज एजुकेशन के कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया, कि झुंझुनू कलेक्टर की क्लास की तर्ज पर जयपुर में कॉलेज कमिश्नर की क्लास शुरू की जा रही है. विभाग का उद्देश्य स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का है. विभाग 600 घंटे की कोचिंग देगा. जिसमें कमिश्नर खुद दफ्तर से समय निकाल कर स्टूडेंट्स को कोचिंग देंगे.

ये पढ़ेंः दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया, कि आयुक्त जब झुंझुनू कलेक्टर थे, उस दौरान भी वक्त निकालकर विद्यार्थियों को पढ़ाते थे. इसलिए उनकी इस रुचि को देखते हुए कमिश्नर की क्लास शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया, कि क्लास रोजाना 4 घंटे चलेगी. इसी के साथ अन्य विशेषज्ञ भी इसका हिस्सा बनेंगे और स्टूडेंट का मार्गदर्शन देंगे. . इसका एक उद्देश्य ये भी है, कि कोचिंग में बच्चों को लूटा जाता है. इसलिए प्रयास किया जा रहा है, कि स्टूडेंट्स को नि:शुल्क 600 घंटों की कोचिंग दी जाए. जिससे वे प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर अंक ला सके.

जयपुर. शिक्षा संकुल में छात्रों को आरएएस की तैयारी कराने के लिए 17 फरवरी से 'कमिश्नर की क्लास' शुरू होगी. इसके लिए 217 छात्र-छात्राओं ने एंट्रेंस टेस्ट दिया था. इनमें से 130 का चयन हुआ है. 'कमिश्नर की क्लास' सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क रहेगी.

जयपुर में शुरू होगी 'कमिश्नर की क्लास'

कॉलेज एजुकेशन के कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया, कि झुंझुनू कलेक्टर की क्लास की तर्ज पर जयपुर में कॉलेज कमिश्नर की क्लास शुरू की जा रही है. विभाग का उद्देश्य स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का है. विभाग 600 घंटे की कोचिंग देगा. जिसमें कमिश्नर खुद दफ्तर से समय निकाल कर स्टूडेंट्स को कोचिंग देंगे.

ये पढ़ेंः दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया, कि आयुक्त जब झुंझुनू कलेक्टर थे, उस दौरान भी वक्त निकालकर विद्यार्थियों को पढ़ाते थे. इसलिए उनकी इस रुचि को देखते हुए कमिश्नर की क्लास शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया, कि क्लास रोजाना 4 घंटे चलेगी. इसी के साथ अन्य विशेषज्ञ भी इसका हिस्सा बनेंगे और स्टूडेंट का मार्गदर्शन देंगे. . इसका एक उद्देश्य ये भी है, कि कोचिंग में बच्चों को लूटा जाता है. इसलिए प्रयास किया जा रहा है, कि स्टूडेंट्स को नि:शुल्क 600 घंटों की कोचिंग दी जाए. जिससे वे प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर अंक ला सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.