ETV Bharat / city

कॉलेज शिक्षा विभाग की पहल, यूट्यूब चैनल से छात्रों को करवा रहा ​प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी - जयपुर समाचार

कोरोना संकट के दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल की है. इसके तहत ज्ञानसुधा नाम से एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) शुरू किया गया है. जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रहा है और अब तक इससे करीब 24 हजार युवा जुड़ चुके हैं.

College Education Department ,YouTube channel, Rajasthan News
कॉलेज शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:11 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में जहां शिक्षण संस्थान और कोचिंग बंद हैं और इस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा खासे परेशान हो रहे हैं. इन युवाओं के लिए मददगार बनकर सामने आया है कॉलेज शिक्षा विभाग. विभाग ने बेहतरीन पहल करते हुए अपना यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) शुरू किया है जिस पर 'ज्ञान सुधा- सक्सेस साथी' नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है.

यहां युवाओं को निशुल्क मार्गदर्शन, विषय ज्ञान, साक्षात्कार की तैयारी, व्यक्तित्व विकास, भाषा कौशल दक्षता, संप्रेषण अभिव्यक्ति और परीक्षा मंथन जैसे विषयों में मदद मुहैया करवाई जा रही है. कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं (Students of Competitive Exam) में जिस तरह से निराशा और असमंजस की स्थिति पैदा हुई है.

कॉलेज शिक्षा विभाग

उससे उन्हें उबरने में यह मुहिम काफी मददगार साबित होगी. इसके तहत युवाओं को मार्गदर्शन मुहैया करवाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, शिक्षाविदों और प्रदेश के बाहर स्थित उच्च शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है. इसके तहत हर बुधवार और शनिवार को 40-40 मिनट के दो ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाते हैं.

पढ़ें:चूरू के इस युवा की काबिलियत को फेसबुक ने भी सराहा, जानिए क्यों

सत्र के दौरान दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए जाते हैं. कार्यक्रम के राज्य प्रभारी डॉ. विनोद भारद्वाज का कहना है कि इस यूट्यूब चैनल के 24 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और कुछ वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

कार्यक्रम में इस सप्ताह बुधवार को रीडिंग हैबिट्स पर राजस्थान विश्वविद्यालय में गणित के विभागाध्यक्ष डॉ. परेश व्यास और भाषा कौशल एवं संप्रेषण विषय पर हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. शनिवार को होने वाले सत्र में आईएएस जगरूप सिंह यादव युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन देंगे, जबकि हिंदी भाषा को लेकर पैनल डिस्कशन होगा. जिसमें डॉ. राघव प्रकाश, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. पल्लव और बिहार के अधिकारी डॉ. रवि रंजन युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. बुधवार और शनिवार को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

जयपुर. कोरोना संकट के दौर में जहां शिक्षण संस्थान और कोचिंग बंद हैं और इस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा खासे परेशान हो रहे हैं. इन युवाओं के लिए मददगार बनकर सामने आया है कॉलेज शिक्षा विभाग. विभाग ने बेहतरीन पहल करते हुए अपना यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) शुरू किया है जिस पर 'ज्ञान सुधा- सक्सेस साथी' नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है.

यहां युवाओं को निशुल्क मार्गदर्शन, विषय ज्ञान, साक्षात्कार की तैयारी, व्यक्तित्व विकास, भाषा कौशल दक्षता, संप्रेषण अभिव्यक्ति और परीक्षा मंथन जैसे विषयों में मदद मुहैया करवाई जा रही है. कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं (Students of Competitive Exam) में जिस तरह से निराशा और असमंजस की स्थिति पैदा हुई है.

कॉलेज शिक्षा विभाग

उससे उन्हें उबरने में यह मुहिम काफी मददगार साबित होगी. इसके तहत युवाओं को मार्गदर्शन मुहैया करवाने में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, शिक्षाविदों और प्रदेश के बाहर स्थित उच्च शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है. इसके तहत हर बुधवार और शनिवार को 40-40 मिनट के दो ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाते हैं.

पढ़ें:चूरू के इस युवा की काबिलियत को फेसबुक ने भी सराहा, जानिए क्यों

सत्र के दौरान दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए जाते हैं. कार्यक्रम के राज्य प्रभारी डॉ. विनोद भारद्वाज का कहना है कि इस यूट्यूब चैनल के 24 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और कुछ वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

कार्यक्रम में इस सप्ताह बुधवार को रीडिंग हैबिट्स पर राजस्थान विश्वविद्यालय में गणित के विभागाध्यक्ष डॉ. परेश व्यास और भाषा कौशल एवं संप्रेषण विषय पर हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. शनिवार को होने वाले सत्र में आईएएस जगरूप सिंह यादव युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन देंगे, जबकि हिंदी भाषा को लेकर पैनल डिस्कशन होगा. जिसमें डॉ. राघव प्रकाश, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. पल्लव और बिहार के अधिकारी डॉ. रवि रंजन युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे. बुधवार और शनिवार को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.