ETV Bharat / city

कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत - राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएम गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान सीएम गहलोत ने कटारिया और पूनिया से सुझाव लिए और उनसे सहयोग देने का आग्रह भी किया.

prevention of corona in Rajasthan, जयपुर न्यूज
कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना को हराने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के नेताओं से भी सुझाव ले रहे हैं. सीएम गहलोत ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कटारिया और पूनिया से सुझाव लिए और उनसे सहयोग देने का आग्रह भी किया.

कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार पूरे समर्पण एवं संकल्प के साथ काम कर रही है. प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. इस मिशन में हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर दिहाड़ी पर गुजर-बसर करने वाले श्रमिकों, खेतिहर मजदूरों, स्ट्रीट वेंडर्स और कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीबों पर अधिक पड़ा है.

सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीबों और जरूरतमंदों को लॉकडाउन के कारण भूखे नहीं सोना पड़े. सीएम गहलोत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में बेजुबान पशु पक्षियों को चारा एवं दाना पानी मिलता रहे, इसके लिए सभी भामाशाह, जनप्रतिनिधि, संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं उदारमना लोग सहयोग करें. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दाने-पानी की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों का राज्य एवं जिला स्तर पर समूह गठित किया जाए. मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में सभी प्रदेशवासियों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है.

मदद पहुंचाने का किया आग्रह

शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को सरकार फूड पैकेट उपलब्ध करा रही है. साथ ही जरूरतमंद परिवारों के लिए 2 हजार करोड़ रूपए का रिलीफ पैकेज घोषित किया गया है. जिन लोगों की रोजी-रोटी लॉकडाउन के कारण तुरंत प्रभावित हुई है, उन्हें सरकार प्रति परिवार एक हजार रूपए देगी. इसके लिए 310 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं. दोनों जनप्रतिनिधियों से गरीबों तक राशन एवं अन्य मदद पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया.

पढ़ें- अलवर: बानसूर के कच्ची बस्ती में नहीं मिल रहा प्रशासन की ओर से राशन, 2 दिन से भूख से तड़प रहे बच्चे

चर्चा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि अब तक राज्य में 46 रोगी संक्रमित पाए गए हैं. हमने प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालयों को भी आपात्कालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन से आमजन को होने वाली परेशानियों के त्वरित समाधान के लिए राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों का एक कोर ग्रुप बनाया गया है. साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर वॉर रूम गठित किए गए हैं जो 24 घंटे कार्यरत है. साथ ही इसके लिए 181 हेल्पलाइन भी क्रियाशील है. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह मौजूद रहे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना को हराने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के नेताओं से भी सुझाव ले रहे हैं. सीएम गहलोत ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कटारिया और पूनिया से सुझाव लिए और उनसे सहयोग देने का आग्रह भी किया.

कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे: सीएम गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना को रोकने के मिशन में सभी को साथ लेकर चलेंगे. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार पूरे समर्पण एवं संकल्प के साथ काम कर रही है. प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. इस मिशन में हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर दिहाड़ी पर गुजर-बसर करने वाले श्रमिकों, खेतिहर मजदूरों, स्ट्रीट वेंडर्स और कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीबों पर अधिक पड़ा है.

सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीबों और जरूरतमंदों को लॉकडाउन के कारण भूखे नहीं सोना पड़े. सीएम गहलोत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में बेजुबान पशु पक्षियों को चारा एवं दाना पानी मिलता रहे, इसके लिए सभी भामाशाह, जनप्रतिनिधि, संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं उदारमना लोग सहयोग करें. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दाने-पानी की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों का राज्य एवं जिला स्तर पर समूह गठित किया जाए. मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में सभी प्रदेशवासियों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है.

मदद पहुंचाने का किया आग्रह

शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को सरकार फूड पैकेट उपलब्ध करा रही है. साथ ही जरूरतमंद परिवारों के लिए 2 हजार करोड़ रूपए का रिलीफ पैकेज घोषित किया गया है. जिन लोगों की रोजी-रोटी लॉकडाउन के कारण तुरंत प्रभावित हुई है, उन्हें सरकार प्रति परिवार एक हजार रूपए देगी. इसके लिए 310 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं. दोनों जनप्रतिनिधियों से गरीबों तक राशन एवं अन्य मदद पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया.

पढ़ें- अलवर: बानसूर के कच्ची बस्ती में नहीं मिल रहा प्रशासन की ओर से राशन, 2 दिन से भूख से तड़प रहे बच्चे

चर्चा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि अब तक राज्य में 46 रोगी संक्रमित पाए गए हैं. हमने प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालयों को भी आपात्कालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन से आमजन को होने वाली परेशानियों के त्वरित समाधान के लिए राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों का एक कोर ग्रुप बनाया गया है. साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर वॉर रूम गठित किए गए हैं जो 24 घंटे कार्यरत है. साथ ही इसके लिए 181 हेल्पलाइन भी क्रियाशील है. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.