जयपुर. प्रदेश में उदयपुर घटना के बाद उपजे हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. लेकिन प्रदेश की सियासत में आया उबाल कम नहीं हो रहा है. विपक्ष और सत्ताधारी कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच सीएम गहलोत ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि देश जल रहा है, लोग गुस्से में हैं, फिर भी समझ से परे है कि पीएम मोदी देश के नाम शांति की अपील क्यों नहीं कर रहे (CM Gehlot urges PM Modi to address nation) हैं?. आखिर पीएम मोदी की चुप्पी का क्या रहस्य है, ये समझ में नहीं आ रहा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश और देश में जिस तरह का माहौल बन रहा है यह चिंता की बात है. राजस्थान में भाईचारे और अमन शांति की परंपरा रही है. यहां लोग एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो इस भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उदयपुर में जो हुआ उसको लेकर सरकार जल्द से जल्द करवाई कर रही है. तत्काल चालान पेश हो, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इसके लिए सरकार जांच एजेंसी को पूरा सहयोग कर रही है.
पीएम मोदी अपील क्यों नही कर रहे?: गहलोत ने कहा कि उदयपुर की घटना पर लोगों में आक्रोश (CM Gehlot on Udaipur murder) है. हम दोषियों को सजा दिलाएंगे, लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री से अपील करूंगा कि वह देश के नाम शांति संदेश दें. देश और प्रदेश में जिस तरह से अशांति बनी हुई है, इस पर प्रधानमंत्री को बोलना पड़ेगा. उन्हें यह कहना पड़ेगा कि देश में किसी तरह की अशांति फैलाने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बस इतना ही उनको बोलना है, लेकिन समझ से परे है कि वह आखिर बोल क्यों नहीं रहे. गहलोत ने कहा कि आखिर उनके एडवाइजर कौन हैं, वो उनको क्यों सलाह नहीं दे रहे कि वो देश के नाम संदेश दें. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले अपील की थी, उसको लेकर कितना असर पड़ा था, इसलिए हम लगातार कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को देश के नाम संदेश देना चाहिए.
पढ़ें: ERCP को लेकर दौसा में भाजपा की सभा रद्द करने पर भड़की सियासत, मंत्री शेखावत को क्यों देना पड़ी सफाई?
चुप्पी पर रहस्य बना हुआ है: गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर मौजूदा देश में बने हालातों पर शांति की अपील क्यों नहीं कर रहे? यह रहस्य बना हुआ है, आखिर वह अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं? यह भी देश की जनता जानना चाहती है. गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वह देश के नाम एक संदेश दें, ताकि मौजूदा दौर में जो तनाव के हालात बन गए हैं, उससे लोगों को राहत मिले. जब देश का प्रधानमंत्री अपील करता है तो लोगों में उसका एक सकारात्मक मैसेज आता है. हम लगातार उनसे यही मांग कर रहे हैं कि वह अपनी चुप्पी तोड़ी और देश के नाम संदेश दे.
25 के 25 सांसद मांग करें: गहलोत ने कहा कि ERCP परियोजना को मोदी सरकार सकारात्मक कार्य करे तो प्रदेश के लाखों लोगों को इसका लाभ (CM Gehlot on ERCP project) मिले. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. अगर दोनों मिलकर ERCP पर काम करें तो समय पर कार्य पूर्ण हो सकता है. 13 जिलों को इसका लाभ मिल सकता है. यह योजना कोई कांग्रेस सरकार की नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस योजना को शुरू किया था, उस वक्त जिन्होंने इस परियोजना बनाई, आज वो केंद्र में जल संसाधन विभाग में एडवाइजर हैं. इसके बावजूद भी इस कार्य को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार इसको लेकर घोषणा भी की और हम कह रहे हैं कि अगर उन्होंने वादा भी नहीं किया है, तब भी लाखों लोगों के हित की इस योजना को उन्हें पूरा करना चाहिए. हम लगातार उनसे इस बात की अपील कर रहे हैं कि वह इस योजना को पूरा कराएं. केंद्र सरकार को इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए. प्रदेश के 25 सांसदों को चाहिए वो एक साथ प्रधानमंत्री से इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करें. मुझे नहीं लगता कि एक साथ अगर सभी 25 सांसद पीएम मोदी से इसको लेकर बात करेंगे तो उनकी बात को टालेंगे. लेकिन पता नहीं सांसद भी क्यों यह मांग मोदी से नहीं कर रहे हैं?.