जयपुर . विधानसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी सहित विपक्ष पर जमकर शब्दबाण चलाए. सदन में बोलते हुए गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और कैलाश मेघवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो 75 के हो गए हैं, पता नहीं कब आपको राज्यपाल बना दें.
सदन में बोलते हुए सीएम गहलोत ने पहले पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई बार 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे की बात करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है कि बात से भाजपा तो खुश हो सकती है, लेकिन मुझे चिंता हो रही है, देश के लोकतंत्र की.
पढ़ें- मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो अब 75 साल के हो चुके हो, मोदी का फॉर्मूला याद कर लो. आपके यहां जो नियम है उसके चलते तो हो सकता है कि आपको कभी भी राज्यपाल बनाकर कहीं ओर भेज दें. ऐसा हुआ तो दो और उपचुनाव हो सकते हैं राजस्थान में.
इस दौरान गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को लेकर कहा कि आपकी जो पूर्व मुख्यमत्री बोल रही थी उनको आपने इतना दूर कर दिया कि अब वो विधानसभा में ही नही आ रही है। सदन में बोलते समय गहलोत ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भी विपक्ष से लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते रहे.