ETV Bharat / city

CM tweet on Ache Din:"अच्छे दिन आयेंगे से अच्छे दिन कहां गए" की स्थिति आ गई - सीएम गहलोत - Congress Protest Against Inflation

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को अच्छे दिन की याद दिलाई. अपने मन की बात जाहिर की. सोशल पोस्ट में लिखा- कहा था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन आएंगे से अच्छे दिन कहां गए की स्थिति आ गई है. गहलोत ने पीएम मोदी (Ashok Gehlot on PM Narendra Modi) से कई ज्वलंत मुद्दों पर सवाल किए.

CM tweet on Ache Din
अच्छे दिन पर सीएम गहलोत का सवाल
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 4:14 PM IST

जयपुर. देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज प्रदेश भर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने (CM Ashok Gehlot targets BJP) पर लेते हुए चुनाव के वक्त दिए गए भाषणों को याद दिलाया. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन आएंगे से अच्छे दिन कहां गए की स्थिति आ गई है. भाजपा 2014 से पहले कहती थी बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. बीजेपी के राज में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सब्जी, तेल, कपड़े, दूध, दवा, मोबाइल- टीवी रिचार्ज, हाईवे का टोल टैक्स सब महंगा हो गया.

2013 में नरेन्द्र मोदी का एक भाषण- सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा (CM Ashok Gehlot targets BJP) कि 2013 में नरेंद मोदी ने भाषण में उस समय की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार को महंगाई के ऊपर नहीं बोलने पर अहंकारी बताया था. उस वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गरीब मरे तो मरे लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है. इसी तरह के बयान देकर नरेंद्र मोदी ने 2013 में चुनाव में वोट मांगे थे लेकिन आज 9 साल बाद जनता सरकार से पूछ रही है कि वह अच्छे दिन (CM tweet on ache din) कहां हैं ? सीएम गहलोत ने 2014 से पहले की महंगाई के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं और केंद्र की मोदी सरकार से हिसाब मांगा है कि वह बताएं कि जिस जनता से वो महंगाई कम करने के नाम पर वोट मांगे थे, वह वादें कहां गए ?

पढ़ें- सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट'...अब संगठन के नेताओं को सौेंपी जिम्मेदारी

गहलोत के सवाल: सीएम गहलोत ने कहा कि तब गैस का सिलेंडर 450 रुपए का हुआ करता था जो आज 900 रुपए का हो गया है. लेकिन पीएम मोदी महंगाई पर बोलने को तैयार नहीं है. देश का कर्ज बढ़ता जा रहा है, मोदीजी के 7 साल में ढाई गुना कर्ज बढ़ गया. 2014 में लगभग 57 लाख करोड़ का कर्ज था जो 2022 में ये बढ़कर 136 लाख करोड़ हो गया. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है इसलिए समाज में अपराध भी बढ़ रहे. एक साल में पेट्रोल 27, डीजल 25 रुपये महंगा हुआ. दिवाली पर पेट्रोल 5, डीजल 10 रुपये सस्ता किया अब 14 रुपये महंगा कर दिया.

बेसिक एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से लोगों की जेब लूट रहे. बाबा रामदेव तब कहते थे कि पेट्रोल 40 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 300 रुपये का होना चाहिए. अब वो कहीं दिखाई नहीं देते हैं. राजस्थान में तो हमने दवाइयां, इलाज सब फ्री कर दिया तो आप लोगों को चिन्ता नहीं है. बाकी राज्यों में लोग दवाएं तक नहीं खरीद पा रहे हैं. श्रीलंका में आज लोगों के पास खाना नहीं क्योंकि वहां भी राष्ट्रवाद और अल्पसंख्यक विरोध के नाम पर ध्यान भटकाया गया. ऐसी ही दिशा में भारत को ले जाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार.

घरेलू LPG सिलेंडर महंगा यानी घर में खाना महंगा, पेट्रोल-डीजल महंगा यानी घर से कहीं भी बाहर जाना महंगा, कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा यानी घर से बाहर खाना महंगा. बीजेपी को भरोसा हो गया है कि कितनी भी महंगाई बढ़ जाए पर धार्मिक ध्रुवीकरण से चुनाव जीत लेंगे. गहलोत ने कहा कि आप सब तैयारी कर लें, 2023 में राजस्थान में और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देकर राजस्थान से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देना है.

ये भी पढ़ें- CM Gehlot on PM Modi : 'देश में अघोषित इमरजेंसी लगाने वाले उल्टा हमारे ऊपर आरोप लगा रहे'

पीएम पर पलटवार: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार (Ashok Gehlot on PM Narendra Modi) करते हुए कहा कि देशभक्ति तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में है. नेहरू-गांधी परिवार के प्रति देशवासियों का विश्वास भी देशभक्ति के लिए इस गांधी परिवार की ओर से किए गए त्याग के कारण ही मिला है. इतिहास गवाह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी के लिए 10 साल से अधिक जेलों में बंद रहे. इन्दिरा गांधी युवावस्था में आजादी की लड़ाई में जेल गई. इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी शहादत इस देश के लिए दे दी.

30 साल से गांधी-नेहरू परिवार का कोई व्यक्ति किसी भी संवैधानिक (प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री/मंत्री) पद पर नहीं रहा. गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी ने 2004 में प्रधानमंत्री पद का भी त्याग किया. कांग्रेस पार्टी गांधी-नेहरू परिवार के नेतृत्व में विश्वास करती है, प्रधानमंत्री इस पर कटाक्ष करें तो यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है. गहलोत ने कहा कि वो नेहरूजी का तो अपमान करने का प्रयास करते ही हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों की ओर से देश के लिए किए गए योगदान और उनकी शहादत पर एक शब्द नहीं बोलते, पूरा देश जानता है.

जयपुर. देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज प्रदेश भर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने (CM Ashok Gehlot targets BJP) पर लेते हुए चुनाव के वक्त दिए गए भाषणों को याद दिलाया. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने कहा था अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन आएंगे से अच्छे दिन कहां गए की स्थिति आ गई है. भाजपा 2014 से पहले कहती थी बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. बीजेपी के राज में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सब्जी, तेल, कपड़े, दूध, दवा, मोबाइल- टीवी रिचार्ज, हाईवे का टोल टैक्स सब महंगा हो गया.

2013 में नरेन्द्र मोदी का एक भाषण- सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा (CM Ashok Gehlot targets BJP) कि 2013 में नरेंद मोदी ने भाषण में उस समय की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार को महंगाई के ऊपर नहीं बोलने पर अहंकारी बताया था. उस वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गरीब मरे तो मरे लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है. इसी तरह के बयान देकर नरेंद्र मोदी ने 2013 में चुनाव में वोट मांगे थे लेकिन आज 9 साल बाद जनता सरकार से पूछ रही है कि वह अच्छे दिन (CM tweet on ache din) कहां हैं ? सीएम गहलोत ने 2014 से पहले की महंगाई के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं और केंद्र की मोदी सरकार से हिसाब मांगा है कि वह बताएं कि जिस जनता से वो महंगाई कम करने के नाम पर वोट मांगे थे, वह वादें कहां गए ?

पढ़ें- सदस्यता अभियान से विधायक 'आउट'...अब संगठन के नेताओं को सौेंपी जिम्मेदारी

गहलोत के सवाल: सीएम गहलोत ने कहा कि तब गैस का सिलेंडर 450 रुपए का हुआ करता था जो आज 900 रुपए का हो गया है. लेकिन पीएम मोदी महंगाई पर बोलने को तैयार नहीं है. देश का कर्ज बढ़ता जा रहा है, मोदीजी के 7 साल में ढाई गुना कर्ज बढ़ गया. 2014 में लगभग 57 लाख करोड़ का कर्ज था जो 2022 में ये बढ़कर 136 लाख करोड़ हो गया. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है इसलिए समाज में अपराध भी बढ़ रहे. एक साल में पेट्रोल 27, डीजल 25 रुपये महंगा हुआ. दिवाली पर पेट्रोल 5, डीजल 10 रुपये सस्ता किया अब 14 रुपये महंगा कर दिया.

बेसिक एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से लोगों की जेब लूट रहे. बाबा रामदेव तब कहते थे कि पेट्रोल 40 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 300 रुपये का होना चाहिए. अब वो कहीं दिखाई नहीं देते हैं. राजस्थान में तो हमने दवाइयां, इलाज सब फ्री कर दिया तो आप लोगों को चिन्ता नहीं है. बाकी राज्यों में लोग दवाएं तक नहीं खरीद पा रहे हैं. श्रीलंका में आज लोगों के पास खाना नहीं क्योंकि वहां भी राष्ट्रवाद और अल्पसंख्यक विरोध के नाम पर ध्यान भटकाया गया. ऐसी ही दिशा में भारत को ले जाने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार.

घरेलू LPG सिलेंडर महंगा यानी घर में खाना महंगा, पेट्रोल-डीजल महंगा यानी घर से कहीं भी बाहर जाना महंगा, कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा यानी घर से बाहर खाना महंगा. बीजेपी को भरोसा हो गया है कि कितनी भी महंगाई बढ़ जाए पर धार्मिक ध्रुवीकरण से चुनाव जीत लेंगे. गहलोत ने कहा कि आप सब तैयारी कर लें, 2023 में राजस्थान में और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देकर राजस्थान से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देना है.

ये भी पढ़ें- CM Gehlot on PM Modi : 'देश में अघोषित इमरजेंसी लगाने वाले उल्टा हमारे ऊपर आरोप लगा रहे'

पीएम पर पलटवार: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार (Ashok Gehlot on PM Narendra Modi) करते हुए कहा कि देशभक्ति तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में है. नेहरू-गांधी परिवार के प्रति देशवासियों का विश्वास भी देशभक्ति के लिए इस गांधी परिवार की ओर से किए गए त्याग के कारण ही मिला है. इतिहास गवाह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी के लिए 10 साल से अधिक जेलों में बंद रहे. इन्दिरा गांधी युवावस्था में आजादी की लड़ाई में जेल गई. इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी शहादत इस देश के लिए दे दी.

30 साल से गांधी-नेहरू परिवार का कोई व्यक्ति किसी भी संवैधानिक (प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री/मंत्री) पद पर नहीं रहा. गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी ने 2004 में प्रधानमंत्री पद का भी त्याग किया. कांग्रेस पार्टी गांधी-नेहरू परिवार के नेतृत्व में विश्वास करती है, प्रधानमंत्री इस पर कटाक्ष करें तो यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है. गहलोत ने कहा कि वो नेहरूजी का तो अपमान करने का प्रयास करते ही हैं, लेकिन एक प्रधानमंत्री अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों की ओर से देश के लिए किए गए योगदान और उनकी शहादत पर एक शब्द नहीं बोलते, पूरा देश जानता है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.