ETV Bharat / city

SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 6:01 PM IST

चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव 23 मई को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दिनों-दिन यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री पर लगातार सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार गहलोत ने स्थिति को भांपते हुए सीबीआई जांच की फाइल पर मुहर लगा ही दी.

SHO Vishnu Dutt Suicide
CM गहलोत ने CBI जांच की फाइल पर लगाई मुहर

जयपुर. चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव 23 मई को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दिनों-दिन यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री पर लगातार सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार गहलोत ने स्थिति को भांपते हुए सीबीआई जांच की फाइल पर मुहर लगा ही दी. बिश्नोई समाज के लोग लगातार इस मामले में सीएम पर सीबीआई जांच के लिए दबाव बना रहे थे.

CM गहलोत ने CBI जांच की फाइल पर लगाई मुहर

डीजीपी ने जांच के लिए भेजा था एडीजी स्तर का अधिकारी...

राजगढ़ एसएचओ द्वारा सुसाइड करने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए पुलिस मुख्यालय से एडीजी राजीव शर्मा को राजगढ़ जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही एक जांच कमेटी बनाने की बात भी कही जा रही थी. इसके साथ ही चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम और आईजी जोस मोहन को भी इस पूरे प्रकरण की एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपने के आदेश दिए गए थे. वहीं, इस प्रकरण के बाद राजनीति भी शुरू हो गई थी. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाले नेता इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे.

BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

चूरू के SHO विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में भाजपा के अलावा कांग्रेस के भी कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने तो अपनी ही सरकार को घेरते हुए यह मांग उठाई थी. विश्वेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि राजगढ़ थाने के एसएचओ का आत्महत्या का मामला गंभीर है. ऐसे में सरकार को CBI से मामले की जांच करानी चाहिए.

पढ़ेंः राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा

गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने इस बात की पुष्टि की है. स्वरूप के अनुसार अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच के अनुशंसा पत्र पर मुहर लगा दी है. यह पत्र केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. केंद्र ने मांग उचित समझी तो जल्द ही यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.

दरअसल एसएचओ विष्णु दत्त के परिजनों और विश्नोई समाज ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी. हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने उसी दिन मामले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से करने की सैद्धान्तिक सहमति दे दी थी. तब पीड़ित परिजनों को यह विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो केस की जांच सीबी सीआईडी कर सकती है, वे चाहें तो न्यायिक जांच भी हो सकती है और यदि वे चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई करे तो इस पर भी सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की इच्छा जताई. इसपर गुरुवार को सीएम गहलोत ने विष्णुदत्त आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंषा पत्र पर मुहर लगा दी.

जयपुर. चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव 23 मई को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दिनों-दिन यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री पर लगातार सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार गहलोत ने स्थिति को भांपते हुए सीबीआई जांच की फाइल पर मुहर लगा ही दी. बिश्नोई समाज के लोग लगातार इस मामले में सीएम पर सीबीआई जांच के लिए दबाव बना रहे थे.

CM गहलोत ने CBI जांच की फाइल पर लगाई मुहर

डीजीपी ने जांच के लिए भेजा था एडीजी स्तर का अधिकारी...

राजगढ़ एसएचओ द्वारा सुसाइड करने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए पुलिस मुख्यालय से एडीजी राजीव शर्मा को राजगढ़ जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही एक जांच कमेटी बनाने की बात भी कही जा रही थी. इसके साथ ही चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम और आईजी जोस मोहन को भी इस पूरे प्रकरण की एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपने के आदेश दिए गए थे. वहीं, इस प्रकरण के बाद राजनीति भी शुरू हो गई थी. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाले नेता इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे.

BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

चूरू के SHO विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में भाजपा के अलावा कांग्रेस के भी कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने तो अपनी ही सरकार को घेरते हुए यह मांग उठाई थी. विश्वेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि राजगढ़ थाने के एसएचओ का आत्महत्या का मामला गंभीर है. ऐसे में सरकार को CBI से मामले की जांच करानी चाहिए.

पढ़ेंः राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा

गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने इस बात की पुष्टि की है. स्वरूप के अनुसार अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच के अनुशंसा पत्र पर मुहर लगा दी है. यह पत्र केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. केंद्र ने मांग उचित समझी तो जल्द ही यह मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.

दरअसल एसएचओ विष्णु दत्त के परिजनों और विश्नोई समाज ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी. हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने उसी दिन मामले की जांच निष्पक्ष एजेंसी से करने की सैद्धान्तिक सहमति दे दी थी. तब पीड़ित परिजनों को यह विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो केस की जांच सीबी सीआईडी कर सकती है, वे चाहें तो न्यायिक जांच भी हो सकती है और यदि वे चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई करे तो इस पर भी सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की इच्छा जताई. इसपर गुरुवार को सीएम गहलोत ने विष्णुदत्त आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंषा पत्र पर मुहर लगा दी.

Last Updated : Jun 4, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.