जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चल रही बजट पर बहस के अंतिम दिन आज (Rajasthan VidhanSabha Today) सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रिप्लाई (CM Gehlot reply on budget debate) आएगा. माना जा रहा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब बजट पर रिप्लाई देंगे तो इस दौरान प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए कुछ और घोषणाएं कर सकते हैं.
इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों के संबंधित मंत्री जवाब देंगे. शून्यकाल में स्थगन और नियम 295 के तहत विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाएंगे. इसके बाद बजट पर बहस का दौर शुरू होगा और शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट पर उत्तर आएगा. मुख्यमंत्री के बजट रिप्लाई से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी बजट बहस में शामिल होते हुए अपनी बात सदन में रखेंगे.
राजस्थान विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पर अपना जवाब पेश करेंगे और हर बार की परंपरा है कि मुख्यमंत्री अपने बजट का जब भी रिप्लाई पेश करते हैं तो उसमें कई नई घोषणाएं भी होती है. आज भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने रिप्लाई में बजट में रह गई विधायकों की कुछ मांगों को पूरा कर सकते हैं. बहरहाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिटारे से बजट रिप्लाई में क्या कुछ निकलेगा यह शाम 5 बजे सामने आएगा.
बता दें, आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बजट रिप्लाई में कई क्षेत्रों में घोषणाएं करेंगे, जिनमें संविदाकर्मियों और किसानों को लेकर नई घोषणाएं कर सकते हैं. इसके साथ ही नए पीएससी, सीएचसी, अस्पतालों, स्कूलों समेत कई अन्य घोषणाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर सकते हैं. आज होने वाली घोषणाओं में विधायकों की अगर सबसे ज्यादा नजर है तो वह है नए जिलों को लेकर कि मुख्यमंत्री क्या निर्णय लेते हैं. हालांकि यह कहा जा रहा है कि नए जिलों की तो नहीं लेकिन नए जिलों के लिए किसी कमेटी की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कर सकते हैं.
14 साल से नए जिले का हो रहा इंतजार: सन 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ के रूप में 33वां जिला बनाया था. उसके बाद से आज तक किसी नए जिले की घोषणा नहीं हो सकी. जबकि विधायकों की लंबे समय से यह मांग रही है. यही कारण था कि पूर्ववर्ती सरकार के समय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिलों को लेकर परमेश्वर कमेटी बनाई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट दब कर रह गई. अब अपने बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री जिलों को लेकर क्या निर्णय लेते हैं इस पर सभी विधायकों की नजर होगी.
बता दें, प्रदेश में लगभग हर जिले से नया जिला बनाने की मांग हो रही है. लेकिन जयपुर का कोटपूतली, अजमेर का ब्यावर और बाड़मेर का बालोतरा जिला बनाने की मांग सबसे ज्यादा हो रही है. यहां तक कि बालोतरा जिले की मांग को लेकर तो कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक जूते नहीं पहनेंगे और विधानसभा में कोई प्रश्न नहीं लगाने का प्रण भी ले लिया है.