जयपुर. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन के समय मजदूरों को कांग्रेस द्वारा भड़काने के आरोपों का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी प्रतिक्रिया (CM Gehlot on PM Modi) दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदेश में हिंसा, अशांति और अविश्वास का माहौल बन गया है, यह आरोप तो एनडीए, भाजपा और आरएसएस पर कांग्रेस के हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उल्टा हम पर यह आरोप लगा रहे हैं कि हम लोगों को भड़का रहे हैं. कांग्रेस का इतिहास क्या रहा है, सबको मालूम है.
गहलोत ने कहा कि आजादी की जंग में जो भूमिका कांग्रेस की रही वह सब जानते हैं. हम गांधी को मानते हैं और उनका संदेश ही अहिंसा से शुरू होता है, जिसे हम 70 साल से लेकर चल रहे हैं. इसीलिए देश अखंड है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गलती मोदी सरकार ने की है (ashok gehlot targets modi government) जिसके कारण देश में लॉकडाउन हुआ और उससे पहले नोटबंदी के वक्त भी कितने लोग मारे गए. लॉकडाउन के समय कितने मजदूरों की जान रास्ते में चलते हुए हुई क्या उनके पास इसके आंकड़े भी हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में प्यार, मोहब्बत और हिंसा का माहौल होना चाहिए. चाहे RSS हो या बीजेपी ही क्यों न हो हमारी विचारधारा की लड़ाई है, आपस में दुश्मनी की नहीं. लेकिन भाजपा हमें दुश्मन मानती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार इंदिरा गांधी के समय लगी इमरजेंसी की बात करते हैं लेकिन आज देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी है. जिसके बारे में शुरुआत में खुद भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था. हमारे समय जो इमरजेंसी लगी तो उसके चलते हमारी सरकार भी चली गई यह सब जानते हैं.
पढ़ें : REET Paper Leak Case: अमित शाह के घर बैठकर षड्यंत्र करती है भाजपा, अगर दम है तो दे सबूत: खाचरियावास
पढ़ें : कांग्रेस पर पीएम का कटाक्ष- मैंने किसी का नाम नहीं लिया, कोई भी टोपी पहनने की क्या जरूरत है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल की कमियों को उजागर करने की बात (PM Modi targets congress in Loksabha) करते हैं, जबकि उन्हें अब खुद का इतिहास बनाना चाहिए. कमियों को बताने में ही समय अगर निकाल देंगे तो फिर विकास की बात कब करेंगे.