जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि देश में जो हो रहा है उसकी चिंता उनको है, जिस व्यक्ति ने 45 साल तक विभिन्न पदों पर रहते हुए देश सेवा की उस सेवा का इनाम चिदंबरम को मिला है.
उन्होंने कहा कि बिना किसी मुकदमे, आरोप और केस के मिसेज मुखर्जी की गवाही को आधार बनाकर इनको जेल में बंद कर दिया. जो खुद अपनी बेटी की हत्या के केस में जेल में है. इससे पता चलता है कि कैसे इस देश में डेमोक्रेसी की हत्या की जा रही है.
पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका
गहलोत ने कहा कि पीएमओ मॉनिटरिंग करके विभिन्न राज्यों में टारगेट बनाता है. अब तक 80 से ज्यादा केस किए जा चुके है. चिदंबरम की बेल के सवाल पर गहलोत ने कहा कि बेल के लिए जुडिशरी में प्रोसेस चल रहा है. उम्मीद करते हैं कि उन्हें जल्द ही बेल मिलेगी. साथ ही गहलोत ने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना के चलते ही पूर्व वित्तमंत्री जेल में हैं.