ETV Bharat / city

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज - CM Gehlot gave advice to PM Modi

राम जन्मभूमि अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम से पहले सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के जरिए तंज कसा है.

Ram temple construction work,  CM Gehlot gave advice to PM Modi
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर. अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिए साहस दिखाने और लोगों को यह संकल्प लेने के लिए कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटाएं और दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं.

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज

पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन में 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे उदयपुर के सलिल सिंघल, PM मोदी के साथ साझा करेंगे मंच

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले बुधवार को भूमि पूजन का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जा रहे हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी बुधवार को 3 घंटे अयोध्या में बिताएंगे.

  • ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम #भगवान_श्री_राम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी की ओर से कहा गया था कि पीएम मोदी जन्म भूमि पर आने से पहले हनुमानगढ़ी की पूजा करने जाएंगे, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं होता है. ऐसे में पीएम मोदी पहले भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद वे भूमि पूजन के लिए जाएंगे.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रमः

  • 5 अगस्त को सुबह 9:35 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.
  • 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
  • 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग करेंगे.
  • 11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक पूजन कर 12:00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे.
  • 10 मिनट में राम लल्ला विराजमान का दर्शन-पूजन.
  • 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधरोपण.
  • 12:30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.
  • 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.
  • 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना.
  • 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.

जयपुर. अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिए साहस दिखाने और लोगों को यह संकल्प लेने के लिए कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटाएं और दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं.

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले CM गहलोत ने PM मोदी पर कसा तंज

पढ़ें- राम मंदिर भूमिपूजन में 'जजमान' की भूमिका निभाएंगे उदयपुर के सलिल सिंघल, PM मोदी के साथ साझा करेंगे मंच

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले बुधवार को भूमि पूजन का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जा रहे हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी बुधवार को 3 घंटे अयोध्या में बिताएंगे.

  • ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम #भगवान_श्री_राम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी की ओर से कहा गया था कि पीएम मोदी जन्म भूमि पर आने से पहले हनुमानगढ़ी की पूजा करने जाएंगे, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं होता है. ऐसे में पीएम मोदी पहले भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद वे भूमि पूजन के लिए जाएंगे.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रमः

  • 5 अगस्त को सुबह 9:35 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.
  • 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
  • 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग करेंगे.
  • 11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक पूजन कर 12:00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे.
  • 10 मिनट में राम लल्ला विराजमान का दर्शन-पूजन.
  • 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधरोपण.
  • 12:30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.
  • 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.
  • 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना.
  • 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.