जयपुर. अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि शिलान्यास प्रधानमंत्री के लिए साहस दिखाने और लोगों को यह संकल्प लेने के लिए कहने का एक अवसर है कि मानवता पर लगे छुआछूत के कलंक को मिटाएं और दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के साथ समानता का व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण से पहले बुधवार को भूमि पूजन का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जा रहे हैं. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी बुधवार को 3 घंटे अयोध्या में बिताएंगे.
-
ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम #भगवान_श्री_राम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम #भगवान_श्री_राम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020ऐसा करके हम मर्यादा पुरुषोत्तम #भगवान_श्री_राम के आदर्शों को पूरा कर सकते हैं और उनकी भावना पर खरे उतर सकते हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020
सोमवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी की ओर से कहा गया था कि पीएम मोदी जन्म भूमि पर आने से पहले हनुमानगढ़ी की पूजा करने जाएंगे, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं होता है. ऐसे में पीएम मोदी पहले भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद वे भूमि पूजन के लिए जाएंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रमः
- 5 अगस्त को सुबह 9:35 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.
- 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
- 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.
- 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग करेंगे.
- 11:40 बजे हनुमानगढ़ी पहुंचकर 10 मिनट तक पूजन कर 12:00 बजे राम जन्मभूमि पहुंचेंगे.
- 10 मिनट में राम लल्ला विराजमान का दर्शन-पूजन.
- 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधरोपण.
- 12:30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.
- 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.
- 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना.
- 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.