ETV Bharat / city

भूपेश बघेल ने CM गहलोत की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- राजस्थान में सफल नहीं होने दिया 'सियासी षड्यंत्र' - Bhupesh Baghel statement

सोनिया गांधी की वीसी के दौरान बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में हुए सियासी संग्राम का जिक्र किया. जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 1 महीने से लंबे समय तक सरकार बचाने की लड़ाई लड़ते हुए अशोक गहलोत ने ऐसा काम करने वालों को पटखनी भी दी है.

Bhupesh Baghel statement, Ashok Gehlot latest news
VC के दौरान बोलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर. नीट और जेईई की परीक्षाओं को आगे खिसकाने और राज्यों की आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित चारों राज्यों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सहयोग से बनी सरकारों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

VC के दौरान बोलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल

वीसी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बाद बची सरकार का जिक्र किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि करोना संकट में राज्य सरकार आर्थिक स्थिति के चलते चारों ओर से घिरी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी फिक्र नहीं है. केंद्र सरकार को तो केवल इस बात की परवाह है कि सरकार कैसे गिराएं.

पढ़ें- सोनिया गांधी की VC में बोले CM गहलोत- मोदी सरकार केवल राज्य सरकारों को गिराने और RSS का एजेंडा पूरा करने में लगी है

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कर्नाटक, मध्यप्रदेश में खेल खेला गया. राजस्थान की बारी में सब के आशीर्वाद से सरकार बच गई. अब सुनते रहते हैं कि महाराष्ट्र, झारखंड की भी बारी लगाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे हालातों में हर कोई सोच सकता है कि कैसे हम सरकार चला रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आईटी, सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग जिस तरीके से हो रहा है, उसका दबाव सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह 1 महीने से लंबे समय तक सरकार बचाने की लड़ाई लड़ी और सफल हुए. उन्होंने ऐसा काम करने वालों को पटकनी भी दी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक और अन्य जगह सरकार गिराने में वह शक्तियां सफल हुई.

पढ़ें- लोकल के लिए वोकल होने और लोकल को ग्लोबल बनाने की आवश्यकता : राज्यपाल मिश्र

लेकिन राजस्थान में असंवैधानिक कृत्य करने में अशोक गहलोत ने उन्हें रोक दिया. इस काम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस विधायकों को बधाई भी दी. भूपेश बघेल ने कहा कि इसी तरीके से फेडरल सिस्टम बनाए रखने पर हम सब को मिलकर काम करना होगा.

जयपुर. नीट और जेईई की परीक्षाओं को आगे खिसकाने और राज्यों की आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित चारों राज्यों के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सहयोग से बनी सरकारों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

VC के दौरान बोलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल

वीसी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बाद बची सरकार का जिक्र किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि करोना संकट में राज्य सरकार आर्थिक स्थिति के चलते चारों ओर से घिरी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी फिक्र नहीं है. केंद्र सरकार को तो केवल इस बात की परवाह है कि सरकार कैसे गिराएं.

पढ़ें- सोनिया गांधी की VC में बोले CM गहलोत- मोदी सरकार केवल राज्य सरकारों को गिराने और RSS का एजेंडा पूरा करने में लगी है

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कर्नाटक, मध्यप्रदेश में खेल खेला गया. राजस्थान की बारी में सब के आशीर्वाद से सरकार बच गई. अब सुनते रहते हैं कि महाराष्ट्र, झारखंड की भी बारी लगाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे हालातों में हर कोई सोच सकता है कि कैसे हम सरकार चला रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आईटी, सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग जिस तरीके से हो रहा है, उसका दबाव सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह 1 महीने से लंबे समय तक सरकार बचाने की लड़ाई लड़ी और सफल हुए. उन्होंने ऐसा काम करने वालों को पटकनी भी दी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक और अन्य जगह सरकार गिराने में वह शक्तियां सफल हुई.

पढ़ें- लोकल के लिए वोकल होने और लोकल को ग्लोबल बनाने की आवश्यकता : राज्यपाल मिश्र

लेकिन राजस्थान में असंवैधानिक कृत्य करने में अशोक गहलोत ने उन्हें रोक दिया. इस काम के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस विधायकों को बधाई भी दी. भूपेश बघेल ने कहा कि इसी तरीके से फेडरल सिस्टम बनाए रखने पर हम सब को मिलकर काम करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.