ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, आवश्यक होने पर सेना और अर्धसैनिक बलों की भूमिका होगी अहम: सीएम गहलोत - जयपुर में कोरोना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की इस चुनौती का सामना करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ-साथ सेना, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों का समन्वय भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आवश्यक होने पर सेना और अर्धसैनिक बलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

Gehlot's statement on Corona, जयपुर न्यूज
कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बयान
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 11:46 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर थल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम आदि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा की. सहयोग के लिए स्वयं पहल करने पर सेना के अधिकारियों की प्रशंसा भी की.

कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी इस खतरे को लेकर सजग है और आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए हमें तैयार रहना होगा. आप सब के सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे. बैठक में एयर वाइस मार्शल एस. रवि, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कहा कि सेना राज्य सरकार को लॉकडाउन, आइसोलेशन, क्वारेंटाइन, जांच एवं उपचार सुविधा तथा अन्य आवश्यक सहयोग उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है. सरकार जब भी हमें कहेगी हम बिना किसी देरी के सहयोग करेंगे.

रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि रेलवे के पास 1300 लोगों के क्वारेंटाइन तथा 200 लोगों के आइसोलेशन के लिए व्यवस्था उपलब्ध है. आवश्यकता होने पर हम सरकार को यह सहयोग दे सकते हैं. गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक राजीव दासोत ने कहा कि हमारे करीब 7500 होमगार्ड किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पढ़ें- इंसान की जान बचाने के लिए धन की कमी नहीं, भामाशाह और दानदाताओं से भी जन सहयोग की अपीलः CM गहलोत

आकाशवाणी और दूरदर्शन के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए राज्य सरकार आकाशवाणी एवं दूरदर्शन का उपयोग कर सकती है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सकारात्मक प्रचार-प्रसार से हम चुनौती का सामना कर सकें. बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, संयुक्त सचिव डिफेंस राजीव ठाकुर, शासन सचिव आपदा प्रबंधन सिद्धार्थ महाजन सहित सीआईएसफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ कस्टम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर थल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, रेलवे, आकाशवाणी, दूरदर्शन, कस्टम आदि केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा की. सहयोग के लिए स्वयं पहल करने पर सेना के अधिकारियों की प्रशंसा भी की.

कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी इस खतरे को लेकर सजग है और आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए हमें तैयार रहना होगा. आप सब के सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे. बैठक में एयर वाइस मार्शल एस. रवि, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कहा कि सेना राज्य सरकार को लॉकडाउन, आइसोलेशन, क्वारेंटाइन, जांच एवं उपचार सुविधा तथा अन्य आवश्यक सहयोग उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है. सरकार जब भी हमें कहेगी हम बिना किसी देरी के सहयोग करेंगे.

रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि रेलवे के पास 1300 लोगों के क्वारेंटाइन तथा 200 लोगों के आइसोलेशन के लिए व्यवस्था उपलब्ध है. आवश्यकता होने पर हम सरकार को यह सहयोग दे सकते हैं. गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक राजीव दासोत ने कहा कि हमारे करीब 7500 होमगार्ड किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पढ़ें- इंसान की जान बचाने के लिए धन की कमी नहीं, भामाशाह और दानदाताओं से भी जन सहयोग की अपीलः CM गहलोत

आकाशवाणी और दूरदर्शन के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए राज्य सरकार आकाशवाणी एवं दूरदर्शन का उपयोग कर सकती है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि सकारात्मक प्रचार-प्रसार से हम चुनौती का सामना कर सकें. बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, संयुक्त सचिव डिफेंस राजीव ठाकुर, शासन सचिव आपदा प्रबंधन सिद्धार्थ महाजन सहित सीआईएसफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ कस्टम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.