ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव पर गहलोत का बयान, कहा- आशा के अनुकूल नहीं रहे परिणाम

सीएम अशोक गहलोत ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में हार पर कहा कि परिणाम आशा के अनुकूल नहीं रहे. हमारा पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर रहा, जिसके चलते हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का अच्छे से प्रचार नहीं कर सके. वहीं विपक्ष के नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया.

cm ashok gehlot,  ashok gehlot statement
पंचायत चुनावों पर गहलोत का बयान
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 11:48 PM IST

जयपुर. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. सीएम गहलोत ने कहा परिणाम आशा के अनुकूल नहीं रहे. हमारा पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर रहा जिसके चलते हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का अच्छे से प्रचार नहीं कर सके. वहीं विपक्ष के नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया.

पढ़ें: Special : पंचायत चुनावों में फिसड्डी साबित हुए सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक, 21 में से 5 जिलों में मिला स्पष्ट बहुमत

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हम नये सिरे से फीडबैक लेकर जनता तक अपने सुशासन को पहुंचायेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब देंगे. गहलोत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों का जीवन और आजीविका बचाना रहा है. हमने राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. लॉकडाउन के समय मजदूरों और प्रवासियों को सुविधापूर्वक उनके घर पहुंचाया. लोगों को आर्थिक मदद दी और राशन उपलब्ध कराया. मनरेगा के जरिए गांवों में रोजगार के मौके बढ़ाए, प्रदेश में किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया और इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं होने दी.

गहलोत ने सभी मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैं सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं, मुझे पूरा विश्वास है कि सभी जनप्रतिनिधि जनसेवा में सफल होंगे.

राज्यपाल ने 'द एम्प्लॉयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान' के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राजभवन में 'द एम्प्लॉयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान' के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. एसोसिएशन ने प्रदेश में युवाओं को किस तरह रोजगार मिले, इसके बारे में पूरी जानकारी दी. राज्यपाल कलराज ने एसोसिएशन से आह्वान किया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा मानव संसाधनों के बेहतर उपयोग से राजस्थान के आर्थिक विकास को गति देने में सहयोग करें.

जयपुर. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नतीजों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. सीएम गहलोत ने कहा परिणाम आशा के अनुकूल नहीं रहे. हमारा पूरा ध्यान कोरोना महामारी पर रहा जिसके चलते हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का अच्छे से प्रचार नहीं कर सके. वहीं विपक्ष के नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे कर भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया.

पढ़ें: Special : पंचायत चुनावों में फिसड्डी साबित हुए सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक, 21 में से 5 जिलों में मिला स्पष्ट बहुमत

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हम नये सिरे से फीडबैक लेकर जनता तक अपने सुशासन को पहुंचायेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का करारा जवाब देंगे. गहलोत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों का जीवन और आजीविका बचाना रहा है. हमने राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. लॉकडाउन के समय मजदूरों और प्रवासियों को सुविधापूर्वक उनके घर पहुंचाया. लोगों को आर्थिक मदद दी और राशन उपलब्ध कराया. मनरेगा के जरिए गांवों में रोजगार के मौके बढ़ाए, प्रदेश में किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया और इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं होने दी.

गहलोत ने सभी मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैं सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं, मुझे पूरा विश्वास है कि सभी जनप्रतिनिधि जनसेवा में सफल होंगे.

राज्यपाल ने 'द एम्प्लॉयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान' के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राजभवन में 'द एम्प्लॉयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान' के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. एसोसिएशन ने प्रदेश में युवाओं को किस तरह रोजगार मिले, इसके बारे में पूरी जानकारी दी. राज्यपाल कलराज ने एसोसिएशन से आह्वान किया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा मानव संसाधनों के बेहतर उपयोग से राजस्थान के आर्थिक विकास को गति देने में सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.