ETV Bharat / city

पर्यावरण के लिए दौड़ा जयपुर: "रन फॉर एनवायरमेंट" रैली में रही 'ओनली वन अर्थ' थीम, नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी लांच - विश्व पर्यावरण दिवस

रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान की नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी भी लांच की (Climate change policy launch in Rajasthan) गई. इस मौके पर प्रदूषण का डाटा कलेक्ट करने के लिए मोबाइल यूनिट का उद्घाटन कर उन्हें उदयपुर और जोधपुर के लिए अल्बर्ट हॉल से रवाना किया गया. इस दौरान मंत्री प्रतापसिंह खा​चरियावास, मुख्य सचिव उषा शर्मा और हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स डीएन पांडेय ने पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.

Climate change policy launch in Rajasthan on world environment day
पर्यावरण के लिए दौड़ा जयपुर: "रन फॉर एनवायरमेंट" रैली में रही 'ओनली वन अर्थ' थीम, नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी लांच
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 6:22 PM IST

जयपुर. देश-दुनिया में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी में रन फॉर एनवायरमेंट का आयोजन किया (Run for environment rally in Jaipur) गया. रन फॉर एनवायरमेंट में आमजन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाई. अल्बर्ट हॉल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा, वन एवं पर्यावरण की प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रविवार सुबह अल्बर्ट ऑल से गांधी सर्किल तक रन फॉर एनवायरमेंट रैली का आयोजन किया गया. रैली में ओनली वन अर्थ थीम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी लांच: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान की नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी भी लांच की गई. प्रदूषण का डाटा कलेक्ट करने के लिए मोबाइल यूनिट का उद्घाटन कर उन्हें उदयपुर और जोधपुर के लिए अल्बर्ट हॉल से रवाना किया गया. युवाओं को संदेश दिया गया है कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन बदलते हालात के कारण पृथ्वी पर उत्पन्न हो रही पर्यावरण संबंधी समस्याओं को दूर किया जाए. विकास की आड़ में हो रहे पर्यावरण के अंधाधुंध दोहन को खत्म करके धरती को पुराने हालत में लाने की पहल करें.

पढ़ें: पर्यावरण दिवस पर विशेष: फार्म पॉन्ड ने बदली किसानों की तकदीर, जलस्तर गिरने से खेत हो गए थे बंजर... अब छाने लगी हरियाली

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि हम राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण की मजबूत नीतियों को बेहतर तरीके से जमीन पर उतारेंगे. वन एवं पर्यावरण विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया है. पर्यावरण को किस तरह से बचाया जाए उसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार है. 1 जुलाई से प्लास्टिक के आइटम बंद किए गए (Plastic items ban from 1st July in Rajasthan) हैं, उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया जाएगा. हाल ही में पर्यावरण विभाग जिम्मेदारी संभालने वाले पर्यावरण सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि हम नई नीतियों को ज्यादा संवेदनशील बना रहे हैं.

पढ़ें: झुंझुनू: सीईओ की प्रेरणा से प्रेरित होकर सरपंचों ने सार्वजनिक स्थलों को वृक्षारोपण के लिए गोद लेना किया शुरू

हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स डीएन पांडे ने कहा कि पर्यावरण आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. इसके संरक्षण के लिए हमें सबको मिलकर पहल करनी होगी. दुनिया की कोई भी सभ्यता ऐसी नहीं है जो बिना हवा बचाए, बिना पानी बचाए और बिना पर्यावरण बचाए खुद बच सकी हो. अगर खुद को बचाना है, तो पर्यावरण के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार बड़े उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है. ई-वेस्ट की वैन रवाना की गई. पर्यावरण दिवस पर हर व्यक्ति ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. राजस्थान में पानी की कमी है, इसके बावजूद पर्यावरण को बचाने के लिए राजस्थान सरकार अच्छा कार्य कर रही है.

पढ़ें: बाड़मेर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Bird restaurant और वाटिका स्थापित

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री और वन मंत्री: अल्बर्ट हॉल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए. जबकि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पर्यावरण दिवस पर उदयपुर में बाड़ेबंदी में होने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. पर्यावरण रैली में आमजन ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. बता दें कि पर्यावरण दिवस पर प्रदेश और देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता लाने का काम किया गया है.

जयपुर. देश-दुनिया में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी में रन फॉर एनवायरमेंट का आयोजन किया (Run for environment rally in Jaipur) गया. रन फॉर एनवायरमेंट में आमजन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाई. अल्बर्ट हॉल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा, वन एवं पर्यावरण की प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रविवार सुबह अल्बर्ट ऑल से गांधी सर्किल तक रन फॉर एनवायरमेंट रैली का आयोजन किया गया. रैली में ओनली वन अर्थ थीम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी लांच: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान की नई जलवायु परिवर्तन पॉलिसी भी लांच की गई. प्रदूषण का डाटा कलेक्ट करने के लिए मोबाइल यूनिट का उद्घाटन कर उन्हें उदयपुर और जोधपुर के लिए अल्बर्ट हॉल से रवाना किया गया. युवाओं को संदेश दिया गया है कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन बदलते हालात के कारण पृथ्वी पर उत्पन्न हो रही पर्यावरण संबंधी समस्याओं को दूर किया जाए. विकास की आड़ में हो रहे पर्यावरण के अंधाधुंध दोहन को खत्म करके धरती को पुराने हालत में लाने की पहल करें.

पढ़ें: पर्यावरण दिवस पर विशेष: फार्म पॉन्ड ने बदली किसानों की तकदीर, जलस्तर गिरने से खेत हो गए थे बंजर... अब छाने लगी हरियाली

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि हम राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण की मजबूत नीतियों को बेहतर तरीके से जमीन पर उतारेंगे. वन एवं पर्यावरण विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया है. पर्यावरण को किस तरह से बचाया जाए उसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार है. 1 जुलाई से प्लास्टिक के आइटम बंद किए गए (Plastic items ban from 1st July in Rajasthan) हैं, उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया जाएगा. हाल ही में पर्यावरण विभाग जिम्मेदारी संभालने वाले पर्यावरण सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि हम नई नीतियों को ज्यादा संवेदनशील बना रहे हैं.

पढ़ें: झुंझुनू: सीईओ की प्रेरणा से प्रेरित होकर सरपंचों ने सार्वजनिक स्थलों को वृक्षारोपण के लिए गोद लेना किया शुरू

हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स डीएन पांडे ने कहा कि पर्यावरण आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. इसके संरक्षण के लिए हमें सबको मिलकर पहल करनी होगी. दुनिया की कोई भी सभ्यता ऐसी नहीं है जो बिना हवा बचाए, बिना पानी बचाए और बिना पर्यावरण बचाए खुद बच सकी हो. अगर खुद को बचाना है, तो पर्यावरण के साथ दुर्व्यवहार नहीं करें. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार बड़े उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है. ई-वेस्ट की वैन रवाना की गई. पर्यावरण दिवस पर हर व्यक्ति ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. राजस्थान में पानी की कमी है, इसके बावजूद पर्यावरण को बचाने के लिए राजस्थान सरकार अच्छा कार्य कर रही है.

पढ़ें: बाड़मेर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Bird restaurant और वाटिका स्थापित

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री और वन मंत्री: अल्बर्ट हॉल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए. जबकि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पर्यावरण दिवस पर उदयपुर में बाड़ेबंदी में होने के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. पर्यावरण रैली में आमजन ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. बता दें कि पर्यावरण दिवस पर प्रदेश और देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता लाने का काम किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.