जयपुर. कोरोना के संक्रमण काल में आमजन को महामारी से राहत दिलाने के लिए भाजपा नेताओं के प्रयास को अन्य संगठनों का साथ भी मिल रहा. सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से सांसद दीया कुमारी को उनके संसदीय क्षेत्र के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जनहित में कई मांगे की. सीआईआई की ओर से सांसद दिया कुमारी को भेंट किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद रोगियों के काम आ सकेंगे.
दीया कुमारी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के लिए सीआईआई का आभार जताया है. साथ ही यह भी कहा कि यह कंसंट्रेटर जल्द ही उनके लोकसभा क्षेत्र में भिजवा दिए जाएंगे. इस दौरान सीआईआई निदेशक नितिन गुप्ता, सीआईआई अध्यक्ष संजय साबू, सीआईआई उपाध्यक्ष गौरव रूंगटा और सीआईआई पूर्व अध्यक्ष किरण पोद्दार उपस्थित रहें.
पूनिया ने ट्वीट और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री से की ये मांग
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को प्रेस में बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आमजन को राहत देने के लिए कई मांगे की. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचएसी-पीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मजबूती पर विशेष ध्यान देने और दवाइयां, चिकित्सकों सहित सभी जरूर स्टाफ की पूर्ति करने, गांवों में रैपिड टेस्टिंग-सैम्पलिंग तेजी से बढ़ाने की मांग शामिल है.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर
पूनिया ने निजी अस्पतालों की ओर से मनमर्जी से वसूल किए जा रहे चार्ज मामले में भी मुख्यमंत्री से संज्ञान लेने का आग्रह किया साथ ही ऑक्सीजन, बेड्स, रेमेडिसवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाने की भी मांग की. पूनिया ने ट्वीट कर राज्य के कोरोना कुप्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हकीकत से परे सियासी बयानबाजी से मरीजों का भला नहीं हो सकता, दुराग्रह की राजनीति छोड़िये, आंखों से पर्दा हटाइये, प्रदेश के लुटते और दम तोड़ते मरीजों को बचाइये, अब तो राजधर्म निभाओ हे मारवाड़ के गांधी.