ETV Bharat / city

जयपुर: ऑनलाइन कक्षा से वंचित करने के एक मामले में बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल प्रशासन को जारी किया नोटिस

author img

By

Published : May 15, 2021, 3:05 AM IST

Updated : May 15, 2021, 4:19 AM IST

जयपुर के एक स्कूल में बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से वंचित करने के मामले में बाल सरंक्षण आयोग ने स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी इन मामले में 7 दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. बाल आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौरान कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे को फीस जमा नहीं करने की स्थिति में शिक्षा से वंचित नहीं कर सकते.

Child protection commission,  जयश्री पेडिवाल स्कूल, संगीता बेनीवाल, jaipur news
बाल संरक्षण आयोग ने जयश्री पेडिवाल स्कूल को जारी किया नोटिस

जयपुर. राजधानी के एक स्कूल में बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से वंचित करने के मामले में बाल सरंक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी इन मामले में 7 दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बाल संरक्षण आयोग को जयश्री पेडिवाल स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि फीस नहीं देने के चलते स्कूल प्रशासन ने बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर दिया है. इसके बद बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधिकारी से 7 दिन में पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्कूल प्रशासन को भी नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

पढ़ें: राजस्थान विधिक माप विज्ञान विभाग ने 44 मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण

बाल आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना संक्रमण के इस दौरान कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे को फीस जमा नहीं करने की स्थिति में शिक्षा से वंचित नहीं कर सकते. स्कूल प्रशासन की ओर चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज में सभी बच्चों को शिक्षा देना अनिवार्य किया गया है, चाहे वो फीस जमा करने वाले का बच्चा हो या फीस जमा नहीं करने वाले का बच्चा हो. सभी बच्चों को स्कूल की ओर से ऑनलाइन कक्षा में बैठाना अनिवार्य है.

बाल संरक्षण आयोग ने जयश्री पेडिवाल स्कूल को जारी किया नोटिस

पढ़ें: उदयपुर : 101 कंसेंट्रटर के साथ ऑक्सीजन बैंक का शुभारम्भ..जल्द शुरू होगी मोबाइल ऑक्सीजन सेवा

बेनीवाल ने कहा कि जयपुर की जयश्री पेरीवाल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बच्चों को फीस जमा नहीं होने की स्थिति में ऑनलाइन क्लास से वंचित किया जा रहा है. यह बहुत गंभीर मामला है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. संगीता बेनीवाल ने कहा कि स्कूल प्रशासन को भी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे इस पूरे मामले का स्पष्टीकरण मांगा गया है. यो मामला गंभीर है और अन्य स्कूल तरह सब बच्चों को फीस के अभाव में वंचित नहीं करें, इसलिए इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है संगीता बेनीवाल ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग की ओर से मामले को संज्ञान लेने के बाद स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में फिर से जोड़ लिया गया है.

जयपुर. राजधानी के एक स्कूल में बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से वंचित करने के मामले में बाल सरंक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी से भी इन मामले में 7 दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि बाल संरक्षण आयोग को जयश्री पेडिवाल स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली थी कि फीस नहीं देने के चलते स्कूल प्रशासन ने बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर दिया है. इसके बद बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधिकारी से 7 दिन में पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्कूल प्रशासन को भी नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

पढ़ें: राजस्थान विधिक माप विज्ञान विभाग ने 44 मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण

बाल आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना संक्रमण के इस दौरान कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे को फीस जमा नहीं करने की स्थिति में शिक्षा से वंचित नहीं कर सकते. स्कूल प्रशासन की ओर चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज में सभी बच्चों को शिक्षा देना अनिवार्य किया गया है, चाहे वो फीस जमा करने वाले का बच्चा हो या फीस जमा नहीं करने वाले का बच्चा हो. सभी बच्चों को स्कूल की ओर से ऑनलाइन कक्षा में बैठाना अनिवार्य है.

बाल संरक्षण आयोग ने जयश्री पेडिवाल स्कूल को जारी किया नोटिस

पढ़ें: उदयपुर : 101 कंसेंट्रटर के साथ ऑक्सीजन बैंक का शुभारम्भ..जल्द शुरू होगी मोबाइल ऑक्सीजन सेवा

बेनीवाल ने कहा कि जयपुर की जयश्री पेरीवाल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बच्चों को फीस जमा नहीं होने की स्थिति में ऑनलाइन क्लास से वंचित किया जा रहा है. यह बहुत गंभीर मामला है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. संगीता बेनीवाल ने कहा कि स्कूल प्रशासन को भी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे इस पूरे मामले का स्पष्टीकरण मांगा गया है. यो मामला गंभीर है और अन्य स्कूल तरह सब बच्चों को फीस के अभाव में वंचित नहीं करें, इसलिए इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है संगीता बेनीवाल ने कहा कि बाल संरक्षण आयोग की ओर से मामले को संज्ञान लेने के बाद स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में फिर से जोड़ लिया गया है.

Last Updated : May 15, 2021, 4:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.