ETV Bharat / city

नरेगा योजना के कार्यों का सभी ग्राम पंचायतों में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण करवाना सुनिश्चित करें : मुख्य सचिव

जयपुर में सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की शासी निकाय की द्वितीय बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने निदेशक सामाजिक अंकेक्षण को निर्देश दिए कि 26 जनवरी 2021 तक महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का सभी ग्राम पंचायतों में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण करवाना सुनिश्चित करें.

Chief Secretary took a meeting in Jaipur, जयपुर में मुख्य सचिव ने ली बैठक
जयपुर में मुख्य सचिव ने ली बैठक
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:12 AM IST

जयपुर. शहर में मंगलवार को सचिवालय में सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की शासी निकाय की द्वितीय बैठक आयोजित हुई. इस दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने उच्चाधिकारियों को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए अंकेक्षण दलों को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएं. जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आए. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा.

मुख्य सचिव आर्य ने शासी निकाय की प्रथम बैठक की कार्रवाई विवरण का अनुमोदन करते हुए उसमें हुए 10 निर्णयों की अनुपालना पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट का सारांश विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया.

पढे़ं- कोटा के कोचिंग संस्थानों को शुरू करवाने के लिए ओम बिरला ने CM गहलोत को लिखा पत्र

बैठक में सोसायटी की कार्यविधि नियमावली, शक्तियों की अनुसूची (एसओपी), संसाधन व्यक्तियों के चयन विनियम 2020, वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2019-20 का अनुमोदन किया. इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ कराने का भी निर्णय लिया गया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण से स्वीकृत कार्यों और योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड और लेखों की जांच पड़ताल की सुविधा मिल सकेगी. जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी, धन का दुरूपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और गांव के विकास में मदद मिलेगी.

महालेखाकार अनादि मिश्र ने भी अपने अंकेक्षण दलों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य में स्वतंत्र पयवेक्षण के रूप में कार्य करवाकर वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के पश्चात अपना अनुभव भिजवाने हेतु सहमति प्रदान की. उन्होंने सोसायटी के ऑडिट कार्य हेतु सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) में एम्पेनल्ड सीए से ऑडिट कराने का सुझाव दिया, जिस पर मुख्य सचिव ने सहमति प्रदान की.

मुख्य सचिव ने किया आईएएस न्यूज लेटर का विमोचन

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आई.ए.एस न्यूज लेटर का विमोचन किया. इस अवसर पर आर्य ने आईएएस एसोसिएशन की ओर से आयोजित सालभर की गतिविधियों पर चर्चा की.

पढे़ं- चित्तौड़गढ़: वृद्धाश्रम में जनता क्लिनिक चलाने के लिए CMHO को भेजा जाएगा प्रस्ताव

मुख्य सचिव से एसोसिएशन के सदस्यों ने नए वर्ष में होने वाले कार्यक्रम, आईएएस काडर के समक्ष आने वाली आवासीय समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा, परिवहन विभाग के सचिव रवि जैन, सचिव वित्त (राजस्व) टी रविकांत, निदेशक, जनगणना कार्यक्रम विष्णु चरण मलिक, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग रविन्द्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

जयपुर. शहर में मंगलवार को सचिवालय में सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी की शासी निकाय की द्वितीय बैठक आयोजित हुई. इस दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने उच्चाधिकारियों को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए अंकेक्षण दलों को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएं. जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आए. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा.

मुख्य सचिव आर्य ने शासी निकाय की प्रथम बैठक की कार्रवाई विवरण का अनुमोदन करते हुए उसमें हुए 10 निर्णयों की अनुपालना पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट का सारांश विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया.

पढे़ं- कोटा के कोचिंग संस्थानों को शुरू करवाने के लिए ओम बिरला ने CM गहलोत को लिखा पत्र

बैठक में सोसायटी की कार्यविधि नियमावली, शक्तियों की अनुसूची (एसओपी), संसाधन व्यक्तियों के चयन विनियम 2020, वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन 2019-20 का अनुमोदन किया. इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ कराने का भी निर्णय लिया गया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण से स्वीकृत कार्यों और योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड और लेखों की जांच पड़ताल की सुविधा मिल सकेगी. जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी, धन का दुरूपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और गांव के विकास में मदद मिलेगी.

महालेखाकार अनादि मिश्र ने भी अपने अंकेक्षण दलों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य में स्वतंत्र पयवेक्षण के रूप में कार्य करवाकर वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही के पश्चात अपना अनुभव भिजवाने हेतु सहमति प्रदान की. उन्होंने सोसायटी के ऑडिट कार्य हेतु सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) में एम्पेनल्ड सीए से ऑडिट कराने का सुझाव दिया, जिस पर मुख्य सचिव ने सहमति प्रदान की.

मुख्य सचिव ने किया आईएएस न्यूज लेटर का विमोचन

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आई.ए.एस न्यूज लेटर का विमोचन किया. इस अवसर पर आर्य ने आईएएस एसोसिएशन की ओर से आयोजित सालभर की गतिविधियों पर चर्चा की.

पढे़ं- चित्तौड़गढ़: वृद्धाश्रम में जनता क्लिनिक चलाने के लिए CMHO को भेजा जाएगा प्रस्ताव

मुख्य सचिव से एसोसिएशन के सदस्यों ने नए वर्ष में होने वाले कार्यक्रम, आईएएस काडर के समक्ष आने वाली आवासीय समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा, कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा, परिवहन विभाग के सचिव रवि जैन, सचिव वित्त (राजस्व) टी रविकांत, निदेशक, जनगणना कार्यक्रम विष्णु चरण मलिक, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग रविन्द्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.