जयपुर. सूबे के मुखिया सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. मुख्यमंत्री के काफिले के सामने एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो आ गई. इससे अचानक वहां अफरातफरी मच गई. यह देख सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पैर फूल गए. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की भी पोल खुल गई.
74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास से निकलकर अमर जवान ज्योति स्मारक जा रहा था. तभी अंबेडकर सर्किल और शहीद स्मारक के बीच 8 बजकर 43 मिनट पर एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो एकाएक सीएम के काफिले के सामने आ गई. इस दौरान काफिले की गाड़ियां आपस में टकराते हुए बची. वहीं स्कॉर्पियो सीधे सवाई मान सिंह स्टेडियम के अंदर घुस गई. अचानक काफिले के सामने गाड़ी आने से अफरातफरी भी मच गई.
यह भी पढ़ें: 74 वां स्वतंत्रता दिवसः मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ऐसे में मुख्यमंत्री आवास से लेकर एसएमएस स्टेडियम तक रूट लाइन क्लियर होने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले के सामने स्कॉर्पियो का आ जाना ट्रैफिक मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा करता है. साथ ही जो काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी सीएम के काफिले के बीच आई वह पुलिस महकमे की ही थी. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरना तय है.