ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र...जानें वजह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया है. साथ ही वर्तमान में स्वीकृत लक्ष्य 25 प्रतिशत के अनुरूप चने की पूरी खरीद किये जाने का भी अनुरोध किया है.

Prime Minister Narendra Mod
सीएम गहलोत का पीएम मोदी को पत्र
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:01 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया है. साथ ही वर्तमान में स्वीकृत लक्ष्य 25 प्रतिशत के अनुरूप चने की पूरी खरीद किये जाने का भी अनुरोध किया है.

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 महामारी की इस संकट की घड़ी में राज्य विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य खरीद योजना का पूरा लाभ दिलाकर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दलहन और तिलहन खरीद के लक्ष्य 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना किसानों के हित में होगा.

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि रबी सीजन 2020-21 में प्रथम अनुमान 26.85 लाख मीट्रिक टन उत्पादन के आधार पर चना खरीद के लिए राज्य सरकार ने 6.71 लाख मीट्रिक टन के प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किये थे. लेकिन भारत सरकार द्वारा 6 लाख 15 हजार 750 मीट्रिक टन के प्रस्ताव ही स्वीकृत किये गए हैं, जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत खरीद के लक्ष्य से 2.07 प्रतिशत कम हैं.

पढ़ेंः केंद्र सरकार की शह पर सरकार गिराने की कोशिश में नाकाम हुई BJP, अब दे रही विरोधाभाषी बयान: पीसीसी उपाध्यक्ष

गहलोत ने कहा है कि चने के समर्थन मूल्य और बाजार भाव में लगभग एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल का अन्तर चल रहा है. साथ ही कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के कारण समर्थन मूल्य पर चना विक्रय करने में किसानों का अधिक रूझान रहा है, लेकिन निर्धारित 25 प्रतिशत के लक्ष्य से कम खरीद होने के कारण किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए हैं. इससे उनमें रोष व्याप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि किसानों के हित में वर्तमान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप केन्द्र सरकार द्वारा पूरी खरीद की जाए. साथ ही दलहन और तिलहन खरीद के लक्ष्य को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया है. साथ ही वर्तमान में स्वीकृत लक्ष्य 25 प्रतिशत के अनुरूप चने की पूरी खरीद किये जाने का भी अनुरोध किया है.

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 महामारी की इस संकट की घड़ी में राज्य विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य खरीद योजना का पूरा लाभ दिलाकर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दलहन और तिलहन खरीद के लक्ष्य 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना किसानों के हित में होगा.

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि रबी सीजन 2020-21 में प्रथम अनुमान 26.85 लाख मीट्रिक टन उत्पादन के आधार पर चना खरीद के लिए राज्य सरकार ने 6.71 लाख मीट्रिक टन के प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किये थे. लेकिन भारत सरकार द्वारा 6 लाख 15 हजार 750 मीट्रिक टन के प्रस्ताव ही स्वीकृत किये गए हैं, जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित कुल उत्पादन की 25 प्रतिशत खरीद के लक्ष्य से 2.07 प्रतिशत कम हैं.

पढ़ेंः केंद्र सरकार की शह पर सरकार गिराने की कोशिश में नाकाम हुई BJP, अब दे रही विरोधाभाषी बयान: पीसीसी उपाध्यक्ष

गहलोत ने कहा है कि चने के समर्थन मूल्य और बाजार भाव में लगभग एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल का अन्तर चल रहा है. साथ ही कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के कारण समर्थन मूल्य पर चना विक्रय करने में किसानों का अधिक रूझान रहा है, लेकिन निर्धारित 25 प्रतिशत के लक्ष्य से कम खरीद होने के कारण किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए हैं. इससे उनमें रोष व्याप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि किसानों के हित में वर्तमान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप केन्द्र सरकार द्वारा पूरी खरीद की जाए. साथ ही दलहन और तिलहन खरीद के लक्ष्य को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.