ETV Bharat / city

अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट होगा दूर, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इंडिया ने दिए 36 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:03 PM IST

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इंडिया की ओर से जयपुर में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को 36 क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक मंगलवार को दिए गए. इसके अलावा 1500 पीपीई किट, 8 हजार एन-95 मास्क, 1200 चश्मे, 1000 सेनेटाइजर एवं 2000 वीटीएम उपलब्ध करवाई गई. इनकी अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ रुपए है.

Jaipur News,  oxygen crisis,  cryogenic oxygen tank,  Rajasthan's Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma,  जयपुर समाचार,  ऑक्सीजन टैंक
दी गई सामग्री

जयपुर. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इंडिया की ओर से 36 क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक राजस्थान को दिए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय निवास पर मंगलवार को इन ऑक्सीजन टैंकों के अलावा 1500 पीपीई किट, 8 हजार एन-95 मास्क, 1200 चश्मे, 1000 सैनिटाइजर एवं 2000 वीटीएम उपलब्ध करवाई गई. इनकी अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ रुपए है.

पढ़ें:SPECAIL : कोटा कोचिंग को अनलॉक करने की मांग...शहर की अर्थव्यवस्था की संजीवनी है कोचिंग व्यवसाय

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आवश्यक लिक्विड ऑक्सीजन को स्टोर करने के काम में ये टैंक. एक क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक की क्षमता 1 लाख 95 हजार लीटर लिक्विड है. प्राप्त ऑक्सीजन टैंकों में से 12 टैंक एसएमएस मेडिकल कॉलेज, 12 एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर और 12 जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर भिजवाए जाएंगे.

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से तीसरी लहर की आशंका देखते हुए प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मातृ-शिशु अस्पतालों व अन्य चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकीय ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध कराई जाने वाली लिक्विड ऑक्सीजन के लिए ये टैंक बेहद उपयोगी साबित होंगे. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंडिया, यूएसए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंडिया के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य के अधीन आईडीएसपी कार्यक्रम से संबंधित प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं रोगों के आउटब्रेक इन्वेस्टीगेशन में सहयोग प्रदान करता है. इस अवसर पर जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ के के शर्मा, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, सीडीसी के प्रतिनिधि डॉ मयंक द्विवेदी, डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

जयपुर. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इंडिया की ओर से 36 क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक राजस्थान को दिए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय निवास पर मंगलवार को इन ऑक्सीजन टैंकों के अलावा 1500 पीपीई किट, 8 हजार एन-95 मास्क, 1200 चश्मे, 1000 सैनिटाइजर एवं 2000 वीटीएम उपलब्ध करवाई गई. इनकी अनुमानित लागत लगभग 2 करोड़ रुपए है.

पढ़ें:SPECAIL : कोटा कोचिंग को अनलॉक करने की मांग...शहर की अर्थव्यवस्था की संजीवनी है कोचिंग व्यवसाय

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आवश्यक लिक्विड ऑक्सीजन को स्टोर करने के काम में ये टैंक. एक क्रायोजनिक ऑक्सीजन टैंक की क्षमता 1 लाख 95 हजार लीटर लिक्विड है. प्राप्त ऑक्सीजन टैंकों में से 12 टैंक एसएमएस मेडिकल कॉलेज, 12 एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर और 12 जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर भिजवाए जाएंगे.

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से तीसरी लहर की आशंका देखते हुए प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मातृ-शिशु अस्पतालों व अन्य चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकीय ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध कराई जाने वाली लिक्विड ऑक्सीजन के लिए ये टैंक बेहद उपयोगी साबित होंगे. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंडिया, यूएसए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इंडिया के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य के अधीन आईडीएसपी कार्यक्रम से संबंधित प्रयोगशालाओं के सुदृढ़ीकरण, कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं रोगों के आउटब्रेक इन्वेस्टीगेशन में सहयोग प्रदान करता है. इस अवसर पर जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ के के शर्मा, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, सीडीसी के प्रतिनिधि डॉ मयंक द्विवेदी, डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.