जयपुर. चुरू जिले के राजगढ़ एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम दिल्ली से जयपुर पहुंची है. टीम पिछले 2 दिन से जयपुर में डेरा डालकर बैठी है. सोमवार को सीबीआई टीम ने विधायक कृष्णा पूनिया के जालूपुरा और सिरसी रोड स्थित आवास पर जाकर पड़ताल करना शुरू किया, लेकिन कृष्णा पूनिया उन्हें दोनों ही स्थान पर नहीं मिली.
वहीं इस पूरे प्रकरण में पड़ताल के लिए दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ को जयपुर स्थित सीबीआई ऑफिस बुलाया था. राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी और पीएसओ किशोरीलाल से तकरीबन 45 मिनट तक सीबीआई ऑफिस में पूछताछ की.
पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में जांच करने जयपुर पहुंची CBI टीम बैरंग लौटी
सूत्रों की मानें तो राजगढ़ के तत्कालीन एसएचओ के खिलाफ विधायक कृष्णा पूनिया और कुछ अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत की थी. मुख्यमंत्री से की गई शिकायत पर क्या एक्शन लिया गया या सरकार ने उन शिकायतों का किस तरह से निस्तारण किया, इस बारे में जानकारी लेने के लिए ही मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी और पीएसओ किशोरीलाल से पूछताछ की गई.
पढ़ेंः CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति
हालांकि पूछताछ पूरी होने पर सीबीआई ऑफिस से बाहर आए ओएसडी देवाराम सैनी से जब मीडिया कर्मियों ने बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ से पूछताछ करने के बाद दिल्ली से आई सीबीआई टीम भी प्रकरण में जांच के लिए सीबीआई ऑफिस से निकल गई.