जयपुर. प्रदेश के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक वकील द्वारा अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एसपी कार्यालय के बाहर चल रहे वकीलों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए डीजीपी कपिल गर्ग ने दुष्कर्म प्रकरण की फाइल को जयपुर तलब किया है. जिसके बाद आनन-फानन में श्रीगंगानगर एसपी हेमंत शर्मा आलाकमान तक पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेज रहे हैं.
श्रीगंगानगर में वकील द्वारा अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास प्रकरण की जांच अब उच्च स्तरीय टीम द्वारा की जाएगी. श्रीगंगानगर में एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच किए बिना ही आनन-फानन में वकील को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद से ही जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने मामले में निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि करीब 12 दिन पहले ही श्रीगंगानगर में वकील की पत्नी ने महिला थाना में अपने पति पर 3 वर्षीय बेटी के साथ गत 4 मई को दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जो अभी न्यायिक हिरासत में है.