ETV Bharat / city

विधानसभा में उठा ओलावृष्टि का मामला, आपदा राहत मंत्री ने दिया जल्द गिरदावरी कराने का भरोसा - jaipur news

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को ओलावृष्टि का मामला उठा, जिसमें सभी प्रभावित जिलों से जुड़े विधायकों ने ओलावृष्टि की समस्या रखी और पीड़ित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की. वहीं आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि 5 मार्च तक संभावित गिरदावरी का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया शुरू होगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों पर सदन में विशेष चर्चा
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हाल ही में कई जिलों में हुई ओलावृष्टि का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा. इस पर सदन में विशेष चर्चा भी हुई तो सरकार की ओर से मंत्री का जवाब भी आया. सदन में प्रभावित जिलों से आने वाले विधायकों ने पीड़ित किसानों की व्यथा रखी और साथ ही सरकार से मांग की कि वे जल्द से जल्द ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के खराबे की गिरदावरी करा कर उन्हें उचित मुआवजा दे.

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों पर सदन में विशेष चर्चा
जवाब में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि आगामी 5 मार्च तक गिरदावरी का काम होगा, लेकिन 29 फरवरी की रात एक साथ प्रदेश में कई जिलों में ओलावृष्टि हुई, जिससे सैकड़ों किसान प्रभावित हुए. मंत्री ने बताया कि धौलपुर, अलवर, भरतपुर, बारां और झुंझुनू जिले में विशेष तौर पर इस ओलावृष्टि का असर देखा गया है. मेघवाल ने बताया कि अब तक मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार अलवर के तीन तहसील अलवर नीमराना रामगढ़ के 14 गांव में 33 से 50 प्रतिशत तक फसल खराबा हुआ है.

वहीं धौलपुर के बाड़ी तहसील के 6 गांव में भी 33 से 50 प्रतिशत तक खराबे की प्रारंभिक रिपोर्ट है इसी तरह भरतपुर के नदबई कुम्हेर रुपावास में भी 33 प्रतिशत से कम फसल खराबे की अब तक सूचना आई है. वहीं झुंझुनू की दो तहसील मलसीसर और झुंझुनू के साथ गांव में 33 प्रतिशत से कम फसल खराबा सामने आया है.

पढ़ें- श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा

मंत्री ने बताया कि आगामी 5 मार्च तक गिरदावरी का काम पूरा किया जाना है लेकिन, यदि एक-दो दिन ज्यादा भी लग जाएंगे तो कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि सभी प्रभावित किसानों को इसकी जांच में लिया जाएगा. मेघवाल ने बताया इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर और विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.

इससे पहले सदन में हुई चर्चा के दौरान बोलते हुए विधायक गिर्राज मलिंगा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक ओलावृष्टि हुई है और सबसे ज्यादा पीड़ित उनके क्षेत्र के ही किसान हैं, जिन्हें सरकार जल्द से जल्द राहत पहुंचाएं.

पढ़ें: लक्खी मेले के भंडारा शुल्क मामले में कांग्रेस विधायक साफिया का पलटवार, कहा- भाजपा है मुस्लिम विरोधी

वहीं राजाखेड़ा से आने वाले कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि उनके क्षेत्र में अन्य फसलें के खराबे की गिरदावरी कर ली जाएगी लेकिन, आलू की फसल जमीन के नीचे होती है और जिस तरह ओलावृष्टि हुई अधिकतर खेतों में पानी जमा हो गया जिससे यह फसलें भी खराब हो गई.

बोहरा ने मांग की कि गिरदावरी के काम में आपदा राहत के साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की भी मदद ली जाए, ताकि पीड़ित किसान को समुचित मुआवजा मिल सके. बानसूर से आने वाली विधायक शकुंतला रावत ने भी अपने क्षेत्र में हुई सरसों की फसल के खराबे को लेकर कहा कि क्षेत्र के लगभग हर किसान की फसलों को नुकसान हुआ है और सरकार को किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए.

जयपुर. प्रदेश में हाल ही में कई जिलों में हुई ओलावृष्टि का मामला सोमवार को विधानसभा में उठा. इस पर सदन में विशेष चर्चा भी हुई तो सरकार की ओर से मंत्री का जवाब भी आया. सदन में प्रभावित जिलों से आने वाले विधायकों ने पीड़ित किसानों की व्यथा रखी और साथ ही सरकार से मांग की कि वे जल्द से जल्द ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के खराबे की गिरदावरी करा कर उन्हें उचित मुआवजा दे.

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों पर सदन में विशेष चर्चा
जवाब में आपदा राहत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि आगामी 5 मार्च तक गिरदावरी का काम होगा, लेकिन 29 फरवरी की रात एक साथ प्रदेश में कई जिलों में ओलावृष्टि हुई, जिससे सैकड़ों किसान प्रभावित हुए. मंत्री ने बताया कि धौलपुर, अलवर, भरतपुर, बारां और झुंझुनू जिले में विशेष तौर पर इस ओलावृष्टि का असर देखा गया है. मेघवाल ने बताया कि अब तक मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार अलवर के तीन तहसील अलवर नीमराना रामगढ़ के 14 गांव में 33 से 50 प्रतिशत तक फसल खराबा हुआ है.

वहीं धौलपुर के बाड़ी तहसील के 6 गांव में भी 33 से 50 प्रतिशत तक खराबे की प्रारंभिक रिपोर्ट है इसी तरह भरतपुर के नदबई कुम्हेर रुपावास में भी 33 प्रतिशत से कम फसल खराबे की अब तक सूचना आई है. वहीं झुंझुनू की दो तहसील मलसीसर और झुंझुनू के साथ गांव में 33 प्रतिशत से कम फसल खराबा सामने आया है.

पढ़ें- श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा

मंत्री ने बताया कि आगामी 5 मार्च तक गिरदावरी का काम पूरा किया जाना है लेकिन, यदि एक-दो दिन ज्यादा भी लग जाएंगे तो कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि सभी प्रभावित किसानों को इसकी जांच में लिया जाएगा. मेघवाल ने बताया इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर और विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं.

इससे पहले सदन में हुई चर्चा के दौरान बोलते हुए विधायक गिर्राज मलिंगा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक ओलावृष्टि हुई है और सबसे ज्यादा पीड़ित उनके क्षेत्र के ही किसान हैं, जिन्हें सरकार जल्द से जल्द राहत पहुंचाएं.

पढ़ें: लक्खी मेले के भंडारा शुल्क मामले में कांग्रेस विधायक साफिया का पलटवार, कहा- भाजपा है मुस्लिम विरोधी

वहीं राजाखेड़ा से आने वाले कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि उनके क्षेत्र में अन्य फसलें के खराबे की गिरदावरी कर ली जाएगी लेकिन, आलू की फसल जमीन के नीचे होती है और जिस तरह ओलावृष्टि हुई अधिकतर खेतों में पानी जमा हो गया जिससे यह फसलें भी खराब हो गई.

बोहरा ने मांग की कि गिरदावरी के काम में आपदा राहत के साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की भी मदद ली जाए, ताकि पीड़ित किसान को समुचित मुआवजा मिल सके. बानसूर से आने वाली विधायक शकुंतला रावत ने भी अपने क्षेत्र में हुई सरसों की फसल के खराबे को लेकर कहा कि क्षेत्र के लगभग हर किसान की फसलों को नुकसान हुआ है और सरकार को किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.