ETV Bharat / city

Car Gas Kit Fire in Jaipur: इलाज के दौरान दादी और पोती की मौत, 4 मासूमों का इलाज जारी

जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर में आग (Car Gas Kit Fire in Jaipur) लगने से 4 बच्चों समेत 6 लोग झुलस गए थे. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में झुलसे 4 मासूमों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Car Gas Kit Fire in Jaipur
Car Gas Kit Fire in Jaipur
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:02 AM IST

जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में सोमवार देर शाम एक कबाड़ी की दुकान पर कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर को काटते समय आग (Car Gas Kit Fire in Jaipur) लग गई. घटना में झुलसे 6 लोगों में से दो लोगों की मंगलवार देर रात एमएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में झुलसे 4 मासूमों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिसमें से एक मासूम की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.

थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि हसनपुरा के राजीव नगर स्थित अजमेरी मस्जिद के पास कबाड़ी की दुकान पर कटर से कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर को काटते समय आग (fire in gas cylinder) लगी थी. आग का गोला दुकान से 30 फीट दूर सामने रहने वाले घर तक पहुंच गया. इस दौरान घर के बाहर अपनी दादी के साथ बैठकर खेल रहे 5 मासूम और दादी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें एमएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां देर रात इलाज के दौरान 60 वर्षीय मेहरून्निसा उर्फ महरो और 6 वर्षीय मुसरा उर्फ बबरा की मौत हो गई.

पढ़ें-Fire in Gas Cylinder : गैस सिलेंडर में आग लगने से 4 बच्चों समेत 6 लोग झुलसे, अस्पताल में करवाया भर्ती

वहीं, हादसे में घायल हुए 3 वर्षीय अबू बकर, 5 वर्षीय फैजान, 5 वर्षीय खुशी और 3 वर्षीय बिन्नी का अस्पताल में इलाज जारी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिवार के मुखिया जावेद के जीजा की ओर से पुलिस में कबाड़ी की दुकान का संचालन करने वाले फरीद और उसके बेटे जुबिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. हादसे के वक्त फरीद का बेटा जुबिन ही कटर से कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर को काट रहा था और सिलेंडर में मौजूद गैस में आग लगने से हादसा घटित हुआ. हादसे के बाद आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. मंगलवार को नगर निगम की टीम ने इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही तकरीबन 6 कबाड़ियों की दुकानों को सीज किया है.

जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में सोमवार देर शाम एक कबाड़ी की दुकान पर कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर को काटते समय आग (Car Gas Kit Fire in Jaipur) लग गई. घटना में झुलसे 6 लोगों में से दो लोगों की मंगलवार देर रात एमएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में झुलसे 4 मासूमों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिसमें से एक मासूम की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.

थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि हसनपुरा के राजीव नगर स्थित अजमेरी मस्जिद के पास कबाड़ी की दुकान पर कटर से कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर को काटते समय आग (fire in gas cylinder) लगी थी. आग का गोला दुकान से 30 फीट दूर सामने रहने वाले घर तक पहुंच गया. इस दौरान घर के बाहर अपनी दादी के साथ बैठकर खेल रहे 5 मासूम और दादी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें एमएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां देर रात इलाज के दौरान 60 वर्षीय मेहरून्निसा उर्फ महरो और 6 वर्षीय मुसरा उर्फ बबरा की मौत हो गई.

पढ़ें-Fire in Gas Cylinder : गैस सिलेंडर में आग लगने से 4 बच्चों समेत 6 लोग झुलसे, अस्पताल में करवाया भर्ती

वहीं, हादसे में घायल हुए 3 वर्षीय अबू बकर, 5 वर्षीय फैजान, 5 वर्षीय खुशी और 3 वर्षीय बिन्नी का अस्पताल में इलाज जारी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिवार के मुखिया जावेद के जीजा की ओर से पुलिस में कबाड़ी की दुकान का संचालन करने वाले फरीद और उसके बेटे जुबिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. हादसे के वक्त फरीद का बेटा जुबिन ही कटर से कार में लगने वाली गैस किट के सिलेंडर को काट रहा था और सिलेंडर में मौजूद गैस में आग लगने से हादसा घटित हुआ. हादसे के बाद आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. मंगलवार को नगर निगम की टीम ने इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही तकरीबन 6 कबाड़ियों की दुकानों को सीज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.