ETV Bharat / city

पेपर लीक का परीक्षा परिणाम से नहीं लेना-देना, अलवर में एक केंद्र के अभ्यर्थियों की कराई जाएगी दोबारा परीक्षा - डोटासरा - alwar reet exam center

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वृहद स्तर पर आयोजित हुई रीट की परीक्षा का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सकने की बात कहते हुए, परीक्षा से जुड़े हुए पेपर लीक, हाईटेक नकल और पेपर लेट पहुंचने जैसे प्रकरणों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए कड़े फैसले लिये और पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ लगाया.

govind singh Dotasra reet exam
गोविंद सिंह डोटासरा रीट परीक्षा लीक मामला
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 5:17 PM IST

जयपुर. रीट का पेपर शुरू होने के समय 10:00 बजे से पहले एक कॉन्स्टेबल के मोबाइल में रीट का पेपर मिला, जिसकी तस्वीर 8:30 बजे क्लिक की गई थी. मामले में कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसकी तह तक जाने की बात की जा रही है.

हालांकि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ये स्पष्ट किया है कि पेपर किन-किन के पास पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. लेकिन इसका रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि अलवर में प्रशासन की लापरवाही की वजह से जो पेपर आधे घंटे बाद पहुंचा, उस परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराई जाएगी.

रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री की बड़ी बातें..

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वृहद स्तर पर आयोजित हुई रीट की परीक्षा का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सकने की बात कहते हुए, परीक्षा से जुड़े हुए पेपर लीक, हाईटेक नकल और पेपर लेट पहुंचने जैसे प्रकरणों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए कड़े फैसले लिये और पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ लगाया.

पढ़ें- कृषि कानून पर डोटासरा का विवादित आरोप : मोदी ने बंद कमरों में व्यापारियों से लिया पैसा..इसलिए वापस नहीं ले रहे कृषि कानून

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सामने आई गड़बड़ी के मामले में लिप्त पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाएगा. प्रशासन की लापरवाही के कारण परीक्षा के दौरान मांढ़ण (अलवर) के ढीकवाड़ स्थित परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र आधे घंटे देरी से पहुंचा. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रैफिक जाम होने की वजह से पेपर देरी से पहुंचा, वहां पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया था. हालांकि प्रशासन ने समझाया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी.

ऐसे में अब उस परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी. यदि कोई गड़बड़ी का मामला सामने आता है, तो जांच कमेटी बैठा दी जाएगी. डोटासरा ने ये भी स्पष्ट किया कि जो छात्र मेहनत करके परीक्षा देते हैं, उन्हें उसका सुखद परिणाम मिलना चाहिए. जहां तक पेपर लीक प्रकरण की बात है, कॉन्स्टेबल के मोबाइल में जो रीट का पेपर मिला है, और वो पेपर कहां तक प्रसारित हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि उनका इस रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं रहेगा.

इस दौरान डोटासरा ने चप्पल में ब्लूटूथ और सिम लगा कर नकल करने की कोशिश, शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों का नाम पेपर लीक और दूसरी गड़बड़ियों में सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जो लोग गड़बड़ करते हुए पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. इनकी सर्किल चेन कनेक्शन का पता कर सरकार इनकी जड़ तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी. ताकि आगामी परीक्षाओं में इस तरह के प्रकरण सामने न आएं.

जयपुर. रीट का पेपर शुरू होने के समय 10:00 बजे से पहले एक कॉन्स्टेबल के मोबाइल में रीट का पेपर मिला, जिसकी तस्वीर 8:30 बजे क्लिक की गई थी. मामले में कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसकी तह तक जाने की बात की जा रही है.

हालांकि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ये स्पष्ट किया है कि पेपर किन-किन के पास पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. लेकिन इसका रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया कि अलवर में प्रशासन की लापरवाही की वजह से जो पेपर आधे घंटे बाद पहुंचा, उस परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराई जाएगी.

रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री की बड़ी बातें..

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वृहद स्तर पर आयोजित हुई रीट की परीक्षा का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सकने की बात कहते हुए, परीक्षा से जुड़े हुए पेपर लीक, हाईटेक नकल और पेपर लेट पहुंचने जैसे प्रकरणों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए कड़े फैसले लिये और पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ लगाया.

पढ़ें- कृषि कानून पर डोटासरा का विवादित आरोप : मोदी ने बंद कमरों में व्यापारियों से लिया पैसा..इसलिए वापस नहीं ले रहे कृषि कानून

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सामने आई गड़बड़ी के मामले में लिप्त पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाएगा. प्रशासन की लापरवाही के कारण परीक्षा के दौरान मांढ़ण (अलवर) के ढीकवाड़ स्थित परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र आधे घंटे देरी से पहुंचा. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रैफिक जाम होने की वजह से पेपर देरी से पहुंचा, वहां पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया था. हालांकि प्रशासन ने समझाया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी.

ऐसे में अब उस परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी. यदि कोई गड़बड़ी का मामला सामने आता है, तो जांच कमेटी बैठा दी जाएगी. डोटासरा ने ये भी स्पष्ट किया कि जो छात्र मेहनत करके परीक्षा देते हैं, उन्हें उसका सुखद परिणाम मिलना चाहिए. जहां तक पेपर लीक प्रकरण की बात है, कॉन्स्टेबल के मोबाइल में जो रीट का पेपर मिला है, और वो पेपर कहां तक प्रसारित हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि उनका इस रिजल्ट से कोई लेना-देना नहीं रहेगा.

इस दौरान डोटासरा ने चप्पल में ब्लूटूथ और सिम लगा कर नकल करने की कोशिश, शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों का नाम पेपर लीक और दूसरी गड़बड़ियों में सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते जो लोग गड़बड़ करते हुए पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. इनकी सर्किल चेन कनेक्शन का पता कर सरकार इनकी जड़ तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी. ताकि आगामी परीक्षाओं में इस तरह के प्रकरण सामने न आएं.

Last Updated : Sep 27, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.