जयपुर. प्रदेश में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा अब सवालों के घेरे में आ गई है. एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में परीक्षा कक्ष के अंदर का नजारा साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो से अनुमान लगाया जा सकता है कि अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा कक्ष का वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. वीडियो में परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी भी नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः RPSC: आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण एवं साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के परिणाम जारी
वीडियो वायरल होने से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि वीडियो किस परीक्षा केंद्र का है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन वीडियो वायरल होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. जब इतनी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी तो मोबाइल फोन अंदर कैसे गया और कैसे वीडियो बनकर वायरल हो गया. हालांकि परीक्षा केंद्र का जो वीडियो वायरल हुआ है, उस वीडियो की अभी तक किसी ने भी पुष्टि नहीं की है.
आरपीएससी की ओर से प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 आयोजित की गई है. भर्ती परीक्षा को पारदर्शिता के साथ करवाने का दावा किया गया था, लेकिन एसआई भर्ती परीक्षा कक्ष का वीडियो वायरल होने से परीक्षा की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हुए हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी कक्ष के अंदर बैठे हुए हैं और एक परीक्षार्थी की तरफ से वीडियो बनाया जा रहा है. पेपर खत्म होने पर परीक्षार्थी खड़े होकर निकलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में परीक्षा कक्ष के अंदर का चारों तरफ का नजारा दिखाया गया है.