ETV Bharat / city

गहलोत कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित

प्रदेश में एक महीने से अधिक चले सियासी घटनाक्रम के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 4:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी लेकिन उसे आज स्थगित कर दिया गया है. अब बैठक गुरुवार के दिन होगी.

jaipur news, CM House, Cabinet meeting
कैबिनेट बैठक स्थगित
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 11:48 AM IST

जयपुर. प्रदेश में एक महीने से अधिक चले सियासी घटनाक्रम के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 4:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती, उद्योग और पर्यटन से जुड़ी मांगों के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के हालात पर विशेष चर्चा होने की संभावना है. हालांकि बैठक का औपचारिक एजेंडा किसी भी मंत्री को नहीं भिजवाया गया है.

प्रदेश में 1 महीने से ज्यादा समय तक चले सियासी उठापटक के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कोरोना से जुड़े राहत कार्यों और अन्य कार्यों के लिए सीएम से लेकर मंत्रियों और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के 1 दिन की वेतन काटने का निर्णय हो सकता है. कर्मचारियों की वेतन कटौती का प्रस्ताव पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ कर्मचारी नेताओं की हुई बैठक में पारित करवा लिया गया था. इसके अलावा कैबिनेट में उद्योगों को राहत देने के लिए भी फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें पर्यटन उद्योग की लंबित मांगों पर विचार संभव है.

लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा असर उद्योग सेक्टर पर ही हुआ है. इसके अलावा सेवा नियम संशोधन में फैसले भी बैठक में लिए जा सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में 1 महीने से अधिक चले सियासी घटनाक्रम के दौरान भी कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उस बैठक में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय इसलिए नहीं हो पाए थे, क्योंकि उस समय प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज थी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,370 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 73,325

ऐसे में 1 महीने से ज्यादा चले उठापटक के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से कोरोना के बाद बिगड़े हालातों से प्रदेश को उबारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. हालांकि यह अलग बात है कि कैबिनेट के लिए औपचारिक एजेंडा किसी भी मंत्री को नहीं भेजा गया है.

जयपुर. प्रदेश में एक महीने से अधिक चले सियासी घटनाक्रम के बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 4:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती, उद्योग और पर्यटन से जुड़ी मांगों के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना के हालात पर विशेष चर्चा होने की संभावना है. हालांकि बैठक का औपचारिक एजेंडा किसी भी मंत्री को नहीं भिजवाया गया है.

प्रदेश में 1 महीने से ज्यादा समय तक चले सियासी उठापटक के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कोरोना से जुड़े राहत कार्यों और अन्य कार्यों के लिए सीएम से लेकर मंत्रियों और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के 1 दिन की वेतन काटने का निर्णय हो सकता है. कर्मचारियों की वेतन कटौती का प्रस्ताव पिछले दिनों मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ कर्मचारी नेताओं की हुई बैठक में पारित करवा लिया गया था. इसके अलावा कैबिनेट में उद्योगों को राहत देने के लिए भी फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें पर्यटन उद्योग की लंबित मांगों पर विचार संभव है.

लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा असर उद्योग सेक्टर पर ही हुआ है. इसके अलावा सेवा नियम संशोधन में फैसले भी बैठक में लिए जा सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में 1 महीने से अधिक चले सियासी घटनाक्रम के दौरान भी कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उस बैठक में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय इसलिए नहीं हो पाए थे, क्योंकि उस समय प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज थी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,370 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 73,325

ऐसे में 1 महीने से ज्यादा चले उठापटक के बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से कोरोना के बाद बिगड़े हालातों से प्रदेश को उबारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. हालांकि यह अलग बात है कि कैबिनेट के लिए औपचारिक एजेंडा किसी भी मंत्री को नहीं भेजा गया है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.